फीफा वर्ल्ड कप में मैच से ठीक पहले 'गायब' हुआ गोलकीपर, बाद में टीम ने कर दिया उलटफेर

फीफा वर्ल्ड कप में मैच से ठीक पहले 'गायब' हुआ गोलकीपर, बाद में टीम ने कर दिया उलटफेर

कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के एक मुकाबले में दिलचस्प घटना देखने को मिली. बेल्जियम के खिलाफ मुकाबले में मोरक्को टीम का गोलकीपर मैच शुरू होने से ठीक पहले 'गायब' हो गया. गोलकीपर यासिन बोनू मोरक्को के पहले 11 खिलाड़ियों में शामिल थे. वे टीम के साथ आए और मैच शुरू होने से पहले नेशनल एंथम का हिस्सा बने. लेकिन जब खेल शुरू हुआ तब वे गोलकीपर नहीं थे. उनकी जगह रिजर्व कीपर मुनीर अल कजुई गोल पोस्ट के सामने खड़े थे. काफी देर तक को इस बारे में असमंजस रहा.

मोरक्को टीम या मैच अधिकारियों की तरफ से फौरन कोई स्पष्टीकरण नहीं आया. बाद में मोरक्को एक टीवी चैनल 2M ने ट्वीट कर बताया कि बोनू मैच शुरू होने से ठीक पहले बीमार पड़ गए थे. उन्हें चक्कर आ रहे थे और उन्होंने खुद को रिप्लेस करने की बात कोच को कही. इसके बाद मुनीर अल कजुई को उतारा गया. रोचक बात रही कि बीबीसी कमेंटेटर्स को मैच शुरू होने के करीब 38 मिनट बाद पता चला कि मोरक्को का गोलकीपर चेंज हुआ है. इस दौरान वे लगातार गलत नाम लेते रहे.

कनाडा में पैदा हुए 31 साल के बोनू मोरक्को के नंबर वन गोलकीपर हैं. वे स्पेनिश क्लब सेविला के लिए खेलते हैं. वे फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में खेले थे. यह मैच ड्रॉ रहा था.

मैच की बात करें तो मोरक्को ने उलटफेर करते हुए बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया. इस हार से 2018 के सेमीफाइनल में पहुंची बेल्जियम पर ग्रुप चरण में बाहर होने का खतरा छा गया है. कोई बड़ा खिताब नहीं जीतने वाली उम्रदराज सितारों की टीम के कई खिलाड़ियों के लिए यह संभवत: अंतिम विश्व कप होगा. मोरक्को ने पहले मैच में क्रोएशिया से गोलरहित ड्रॉ खेला था और इसी आत्मविश्वास से खेलते हुए यहां जीत हासिल की. इससे उसकी 1986 के बाद पहली बार नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीदों को बल मिला है. टीम पहली बार 1986 में ही नॉकआउट में पहुंची थी.

 

कम नहीं है बेल्जियम की टीम

बेल्जियम ने रूस में 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन चैम्पियन बनी फ्रांस से हार गया था. बेल्जियम की टीम ने पिछले साल की यूरोपीय चैम्पियनशिप में भी प्रभावित किया था जिसमें उसने पुर्तगाल को बाहर किया लेकिन क्वार्टरफाइनल में इटली से हार गई थी. इटली ने फिर खिताब जीता था. बेल्जियम को कतर में शुरुआती मैच में कनाडा पर 1-0 की जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी. बेल्जियम को अपने स्टार स्ट्राइकर लुकाकू की काफी कमी खली जिन्होंने 2018 विश्व कप में चार और यूरो 2020 में चार गोल दागे थे.