फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) में सऊदी अरब (Saudi Arab) की टीम ने वो कमाल कर दिया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. सऊदी के फैंस 22 नवंबर 2022 को शायद ही कभी भुला पाएंगे. क्योंकि ये वो तारीख है जहां मेसी की अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने धूल चटा दी. मंगलवार के दिन सऊदी की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. सऊदी की टीम ने जैसे ही अर्जेंटीना के खिलाफ जीत दर्ज की, स्टेडियम में मौजूद फैंस जश्न मनाने लगे. ऐसे में इस धमाकेदार जीत के बाद सऊदी किंग ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. सऊदी में फुटबॉल टीम की धांसू जीत के बाद एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
ट्वीट कर किया ऐलान
अर्जेंटीना की टीम को मात देने की खुशी में किंग सलमान ने ऐलान किया कि बुधवार को सार्वजनकि और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे. इसके साथ शिक्षा संस्थान भी बंद रहेंगे. बता दें कि अर्जेंटीना की टीम लगातार 36 मैच जीत चुकी थी लेकिन सऊदी अरब ने इस अभियान को तोड़ दिया. सऊदी अरब की रैंकिंग 51 है.
गोलकीपर का शानदार खेल
सऊदी को अगर ये जीत हासिल हुई है तो ये गोलकीपर अल ओवैस के चलते. इस गोलकीपर ने अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार खेल का नजारा पेश किया. क्योंकि कई बार ऐसा हुआ जब अर्जेंटीना के खिलाड़ी गोल पोस्ट में बॉल की एंट्री करवा ही चुके थे लेकिन ओवैस ने इसे अंदर नहीं जाने दिया. उनके शानदार खेल के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.