दुनियाभर में खेली जाती हैं फुटबॉल की ये टॉप-10 लीग, जानिए लिस्‍ट में कौन-कौन से टूर्नामेंट शामिल

दुनियाभर में खेली जाती हैं फुटबॉल की ये टॉप-10 लीग, जानिए लिस्‍ट में कौन-कौन से टूर्नामेंट शामिल

पूरी दुनिया में करीब 200 के आस-पास देश हैं और लगभग फुटबॉल हर एक देश में खेला जाता है. यही कारण है कि फुटबॉल को खेलों का किंग कहा जाता है. हर एक देश में एक न एक फुटबॉल लीग खेली जाती है. कुछ लीग्स को फुटबॉल फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी जैसे कि लियोन मेसी के कारण अर्जेंटीना सहित कई देशों के फैंस फ़्रांस की लीग 1 देखते हैं. जिसमें वह पेरिस सेंट जेर्मेन के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. जबकि कुछ इंग्लैंड की इंग्लिश प्रीमियर लीग का लुत्फ़ पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए देखना पसंद करते हैं, जो अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इन दिनों खेल रहे हैं. ऐसे में अब हम इन्हीं देशों में से फुटबॉल जगत की टॉप-10 लीग्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने फुटबॉल की दुनिया पर अपना दबदबा बना रखा है.


बुंदेसलीगा (Bundesliga)

जर्मनी में खेली जाने वाली बुंदेसलीगा लीग का भी फुटबॉल की दुनिया में अपना ही नाम है. इस लीग में बायर्न म्यूनिख और बोरुसिया डोर्टमंड जैसी धाकड़ टीमें शिरकत करती हैं. जिनके पूरी दुनिया में फैंस हैं. इस लीग की शुरुआत जर्मनी के डोर्टमंड में 28 जुलाई 1962 को हुई थी और तबसे यह लीग लोकप्रिय बनी हुई है.


लीग 1 (League 1) 

मेसी, नेमार, एम्बापे और एंजेल डी मारिया जैसे सितारों से सजी पेरिस सेंट जेर्मेन की टीम फ़्रांस की लीग 1 के मैदान में जब उतरी है तो पूरी दुनिया के फुटबॉल फैंस की इस लीग में नजर रहती है. फ़्रांस में लीग 1 की शुरुआत 1932 में हुई थी और तबसे इसने अपना स्थान फैंस के बीच में बनाकर रखा है. 


सीरी ए (Series A) 

इटली में खेली जाने वाली फुटबॉल लीग सीरी ए का जलवा पिछली सदी से कायम है. क्योंकि उस समय जहां इस लीग में नेपाली टीम के लिए दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना खेलते थे. जबकि इस सदी में कुछ सालों तक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी जुवेंटस को चैंपियन का दर्जा दिलाया. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के चलते इटली की सीरी ए ने दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई. इस लीग की शुरुआत 1898 में हुई थी और तबसे इसने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाकर रखी है.

  

इरेडीवीसी (Eredivisie)

नीदरलैंड देश भी फुटबॉल में किसी से कम नहीं है और यहां पर इरेडीवीसी फुटबॉल लीग खेली जाती है. इस लीग में रिकॉर्ड चैंपियन एएफसी एजाक्स से लेकर पीएसवी आइंडहोवन और एजेड अल्कमार जैसी कई टीमों ने देश से बाहर यूरोप में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका कर रख दिया है. इस लीग की शुरुआत 1956 में हुई थी और तबसे इसका फुटबॉल जगत में जलवा जारी है. 

 

सीरी ए (Serie A ब्राजील)

दक्षिण अमेरिका को कई फुटबॉल पंडित फुटबॉल का जन्मदाता भी कहते हैं. इस हिस्से में अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, और उरुग्वे जैसे कई देश हैं. जहां के लोगों की रगों में फुटबॉल बसती है. यही कारण है कि इन देशों ने वर्ल्ड को पेले, नेमार और मेसी जैसे कई सितारें दिए हैं. इस तरह ब्राजील में भी सीरी ए खेली जाती है और इसकी शुरुआत 1959 में हुई थी. 


प्रीमियरा लिगा (Primeira Liga)

पुर्तगाल में प्रीमियरा लिगा खेली जाती है, जिसने फुटबॉल जगत को रोनाल्डो और लुईस फिगो जैसे कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं. इस लीग में तीन टीमें बेनफिका, पोर्टो और स्पोर्टिंग सीपी प्रमुख रूप से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इस लीग की शुरुआत साल 1934 में हुई थी. 


मेजर लीग सॉकर (Major League Soccer)

अमेरिका जैसे देश में फुटबॉल के खेल को उच्च स्तरीय मुकाम पर पहुंचाने के लिए मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) खेली जाती है. एमएलएस में 23 क्लब 34 मैच खेलते हैं और चैंपियन को एमएलएस नियमित सीज़न के दौरान सपोर्टर्स शील्ड मिलती है, जो मार्च से अक्टूबर तक चलती है। यह लीग अमेरिका में साल 1993 से खेली जा रही है.


चीनी सुपर लीग (Chinese Super League)

ज्यादातर फुटबॉल का चलन यूरोप में हैं लेकिन अब इससे बाहर एशिया में चीन की चीनी सुपर लीग भी दिन प्रति दिन अपना नाम बनाती जा रही है. इस लीग में दुनिया के कई धाकड़ फुटबॉलर खेलते नजर आते रहते हैं. व्यक्तिगत खेलों में महारथ हासिल करने के बाद अब चीन ने भी टीम गेम की तरफ अपना दबदबा बनाने के लिए फुटबॉल जैसे खेलों में काफी मेहनत करना शुरू करना दिया है. इस लीग की शुरुआत साल 2004 में हुई थी.