हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup) का आयोजन इस बार ओडिशा में हो रहा है. ये 15वां एडिशन है और ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. 13 जनवरी से इस इवेंट की शुरुआत होगी जो 29 जनवरी तक चलेगी. कलिंगा और बिरसा मुंडा स्टेडियम में सभी मैचों का आयोजन होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जबकि भारत अपने मुकाबले की शुरुआत स्पेन के खिलाफ करेगा. लेकिन आखिर कैसे आगे बढ़ेगा ये टूर्नामेंट, किस फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा, कैसा क्वालीफिकेशन प्रोसेस होगा. चलिए जानते हैं सबकुछ.
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई कर चुकी टीमें
साल 2018 की तरह ही कुल 16 टीमें और 5 कंफेडेरेशन इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. भारतीय टीम पहले ही होस्ट के तौर पर क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि बाकी की 15 टीमें क्वालीफिकेशन प्रोसेस के तहत यहां तक पहुंची हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं क्योंकि साल 2022 ओशियानिया कप रद्द हो चुका था.
बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्पेन, फ्रांस जहां वेस्ट यूरोप की टीमें हैं. वहीं जापान, मलेशिया, साउथ कोरिया एशियाई टीमें हैं. जबकि चिली और अर्जेंटीना की टीमों ने 2022 पैन अमेरिका कप के तहत क्वालीफाई किया है. वहीं अफ्रीका देश की साउथ अफ्रीका की टीम है.
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 फॉर्मेट
16 टीमों को 4 पूल्स में बांटा गया है. सिंगल राउंड रॉबिन फॉर्मेट यहां टीमों की पोजिशन तय करेगा. हर पूल की टॉप टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी. जबकि बाकी की बची 4 टीमों का फैसला क्रॉसओवर के तहत होगा. क्वार्टरफाइनल के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पूल क्लासिफिकेशन के नियम की बात करें तो इसमें पॉइंट्स- जीते हुए मैच- गोल अंतर- गोल स्कोर- हेड टू हेड-फील्ड गोल स्कोर शामिल है. ग्रुप स्टेज में हर टीमों को तीन मैच खेलना होगा.
ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद टॉप टीमें वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी. दूसरी तरफ तीसरे और दूसरे पायदान वाली टीम क्रॉसओवर में टकराएगी. वहीं क्रॉसओवर में जिस टीम को हार मिलेगी वो 9 से लेकर 16वें पायदान के लिए क्रॉसओवर मुकाबला खेलेगी. क्वार्टरफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीम सेमीफाइनल में जाएगी. वहीं जो दो टीमें हारेंगी उनके बीच तीसरे पायदान के लिए मुकाबला होगा.
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 क्रॉसओवर
नॉकआउट में जाने से पहले फैंस को यहां क्रॉसओवर के बारे में जानना जरूरी है. क्रॉसओवर को प्री क्वार्टरफाइनल भी कहा जाता है. ये सिर्फ हॉकी में ही होता है. हर पूल की दूसरी और तीसरी टीम चार क्रॉसओवर बनाती है. 22 जनवरी को क्रॉसओवर 1 में सी2 और डी3 के बीच मुकाबला होगा. वहीं अगले दिन सी3 और डी2 की टीमें खेलेंगी. इसके अगले दिन ए2 और बी3 और फिर बी2 और ए3 के बीच होगा जो चौथा क्रॉसओवर होगा.
पहला क्वार्टरफाइनल ए1 और सी1 के विजेता के बीच खेला जाएगा. दूसरा बी2 और सी2 के विजेता के बीच खेला जाएगा. पहले और चौथे और दूसरे और तीसरे क्वार्टरफाइनल का विजेता यहां एक दूसरे से सेमीफाइनल में भिड़ेगा. 27 जनवरी को सेमीफाइनल और 29 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा.
हॉकी वर्ल्ड कप का सबसे छोटा एडिशन
हॉकी वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेल सकती हैं फिलहाल इसको लेकर कोई नियम नहीं है. लेकिन हॉकी वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. ये अब तक का सबसे छोटा एडिशन था. इसमे भारत, पाकिस्तान, स्पेन, केन्या, वेस्ट जर्मनी, फ्रांस, अर्जेंटीना, जापान, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया की टीमम शामिल थी. बाकी के एडिशन में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. लेकिन साल 2002 और 2018 में 16 टीमें थी और इस बार भी कुछ ऐसा ही है.