Asia Cup 2022: भारत फाइनल में जाने से चूका, दक्षिण कोरिया ने 4-4 के ड्रॉ पर रोका

Asia Cup 2022: भारत फाइनल में जाने से चूका, दक्षिण कोरिया ने 4-4 के ड्रॉ पर रोका

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने से चूक गई. सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने उसे 4-4 की बराबरी से रोक दिया. भारत के पास आखिरी सैकंड्स में गोल दागने का मौका था लेकिन कोरियाई रक्षापंक्ति ने उसे नाकाम कर दिया. भारत को खिताबी मुकाबले में जाने के लिए जीत चाहिए थी. लेकिन ड्रॉ मुकाबले में गोत अंतर के चलते टीम इंडिया पिछड़ गई. एशिया कप 2022 हॉकी का फाइनल मैच मलेशिया और दक्षिण कोरिया के बीच खेला जाएगा. भारत तीसरे स्थान के मुकाबले के लिए जापान से टक्कर होगी.

इस मुकाबले में भारत ने पूरी जान झोंक दी. उसके युवा खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाया. भारत ने मैच में दो बार बढ़त बनाई लेकिन हर बार दक्षिण कोरिया ने वापसी की. आखिरी 15 सैकंड में दो बार टारगेट पर शॉट लगाए गए लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसी तरह दो रैफरल भी भारत के खिलाफ गए. मलेशिया ने दिन के पहले मुकाबले में जापान को 5-0 से मात दी थी. इससे वह सीधे फाइनल में चला गया था. सुपर चार चरण में भारत, मलेशिया और कोरिया तीनों टीमों का अभियान पांच-पांच अंक पर समाप्त हुए लेकिन बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर रही.

इन लोगों ने किए गोल

भारत ने दागा पहला गोल

भारत ने मैच में गोल के साथ खाता खोला. शक्तिवेल ने भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया. इस पर नीलम संजीप सेस ने कोई गलती नहीं की. लेकिन कोरिया ने जल्द ही वापसी की और जेंग जॉन्गह्यून के टूर्नामेंट के छठे गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली. पहले क्वार्टर के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं.

 

दूसरे क्वार्टर में हुए तीन गोल

दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने बढ़त ले ली. उसकी तरफ से जी वू चियोन ने गोल दागा.  लेकिन भारत ने भी फौरन पलटवार किया और मनिंदर सिंह ने गोल दागा. अभरन ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. फिर दीप्सन ने ड्रेग फ्लिक से गेंद को गोल की तरफ मोड़ा लेकिन ये मनिंदर की स्टिक थी जिसने गेंद को गोल में भेजा. कुछ मिनट बाद ही भारत ने तीसरा गोल दागकर 3-2 से बढ़त बना ली. हाफ टाइम से दो मिनट पहले किम जुंग हो ने कोरिया को बढ़त दिलाई. उन्होंने शानदार फील्ड गोल दागा.

 

आखिरी 30 मिनट में रोमांचक टक्कर

हाफ टाइम के बाद भारत ने बढ़त लेने के लिए पूरा जोर लगा दिया. 37वें मिनट में इसकी कामयाबी मिली. शक्तिवेल मरीश्वरन ने शेशे गोड़ा से मिले क्रॉस को गोल पोस्ट में दाखिल कर दिया. 42वें मिनट में भारत के पास बढ़त को मजबूत करने का मौका था. लेकिन उत्तम सिंह एक आसान से क्रॉस को कनेक्ट नहीं कर पाए. तीसरे क्वार्टर के तीन मिनट बाद यशदीप सिवाच को मिले यलो कार्ड ने भारत को नुकसान पहुंचाया. कोरिया ने जुंग मांजी की बदौलत बराबरी ले ली. आखिरी सीटी बजने से 27 सैकंड पहले कार्ति सेल्वम गोल दागने के करीब थे लेकिन कोरियर गोलची किम जेह्यून ने दो बार बचाव करते हुए भारत को जीत से दूर कर दिया.