एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 23 मई से होने जा रहा है. एशिया महाद्वीप का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इसे जीतने वाले को सीधे हॉकी वर्ल्ड कप में जगह मिलती है. भारतीय टीम इस खिताब को जीतने की तगड़ी दावेदार है. हालांकि भारत पहले ही वर्ल्ड कप में जगह बना चुका है क्योंकि अगले साल होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी उसके ही पास है. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में इस टूर्नामेंट में उतरेगी. उसने 2017 में यह खिताब जीता था. उसके पास सबसे ज्यादा बार एशिया कप ट्रॉफी जीतकर साउथ कोरिया की बराबरी करने का मौका रहेगा. साउथ कोरिया ने चार बार यह खिताब अपने नाम किया है. अभी भारत और पाकिस्तान जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं. दोनों ने तीन-तीन बार यह खिताब जीत रखा है. ऐसे में जानते हैं कि पिछले 10 एडिशन में इस टूर्नामेंट में क्या हुआ है और भारत का कैसा हाल रहा है.
एशिया कप पुरुष हॉकी की शुरुआत 1982 से हुई. सबसे पहले पाकिस्तान के कराची में यह टूर्नामेंट खेला गया. पाकिस्तान के अलावा भारत, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया भी इसकी मेजबानी कर चुके हैं. अब इंडोनेशिया के पास इसकी मेजबानी है. अभी तक साउथ कोरिया ने सबसे ज्यादा चार बार यह खिताब जीता है. यह टीम एक बार उपविजेता रही है जबकि तीन बार तीसरे नंबर पर रही है. वहीं पाकिस्तान ने तीन बार एशिया कप जीता है. यह टीम तीन बार उपविजेता और तीन बार तीसरे नंबर पर रही है. एशिया कप के शुरुआती तीन एडिशन में पाकिस्तान ने ही खिताब जीता था. तब तीनों बार उसने भारत को हराया. पाकिस्तान ने आखिरी बार 1989 में यह खिताब अपने नाम किया. इसके बाद से वह 1999, 2003 और 2009 में भी फाइनल में पहुंची है.
भारत का एशिया कप में प्रदर्शन
2017 एशिया कप में क्या हुआ
2017 में हुए एशिया कप में भारत ने मलेशिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. ढाका में खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं पाकिस्तान ने 6-3 से साउथ कोरिया को पटखनी देकर तीसरा स्थान हासिल किया था. भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा था.भारत ने टूर्नामेंट में फाइनल समेत सात मुकाबले खेले थे जिसमें से केवल साउथ कोरिया के खिलाफ सुपर-4 का एक मैच ड्रॉ रहा था. बाकी उसने सभी छह मैच जीते. भारत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में दो बार हराया था. उसने पाकिस्तान को ग्रुप ए के मुकाबले में 3-1 से हराया. फिर सुपर-4 में उसने पाकिस्तान को 4-0 से पीटा था.
कौनसी टीम कितनी बार खेली
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया ने सबसे ज्यादा 10 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. ये चारों टीमें 1982 में पहले एडिशन से इसका हिस्सा हैं. वहीं चीन ने नौ बार हिस्सा लिया है. वह 2013 में शामिल नहीं हुआ था और इस बार भी शामिल नहीं है. साउथ कोरिया ने नौ बार हिस्सा लिया है. यह टीम 1982 में हुए पहले टूर्नामेंट में शामिल नहीं थी. इंडोनेशिया पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन रहा है.
अब तक हुए पुरुष एशिया कप हॉकी के नतीजे
1982 (कराची, पाकिस्तान)
विजेता- पाकिस्तान, उपविजेता- भारत
1985 (ढाका, बांग्लादेश)
विजेता- पाकिस्तान, उपविजेता- भारत
1989 (नई दिल्ली, भारत)
विजेता- पाकिस्तान, उपविजेता- भारत
1994 (हिरोशिमा, जापान)
विजेता- साउथ कोरिया, उपविजेता- भारत
1999 (कुआलालंपुर, मलेशिया)
विजेता- साउथ कोरिया, उपविजेता- पाकिस्तान
2003 (कुआलालंपुर, मलेशिया)
विजेता- भारत, उपविजेता- पाकिस्तान
2007 (चेन्नई, भारत)
विजेता- भारत, उपविजेता- साउथ कोरिया
2009 (कुआंतन, मलेशिया)
विजेता-साउथ कोरिया, उपविजेता-पाकिस्तान
2013 (इपोह, मलेशिया)
विजेता- साउथ कोरिया, उपविजेता- भारत
2017 (ढाका, बांग्लादेश)
विजेता-भारत, उपविजेता- मलेशिया