भारतीय हॉकी टीम को अपनी कप्तानी में पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के लिए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की नीलामी के फ्रेंचाइज ने अपनी तिजोरी खोल दी. नीलामी के पहले दिन भारतीय मैंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. सूरमा हॉकी क्लब ने इस स्टार खिलाड़ी को सबसे ज्यादा कीमत 78 लाख रुपये में खरीदा.
सभी आठ फ्रेंचाइज ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए मोटी रकम खर्च की. हरमनप्रीत के बाद अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा, जबकि हार्दिक सिंह के लिए यूपी रुद्रास ने 70 लाख रुपये खर्च किए.
अमित रोहिदास के लिए तमिलनाडु ड्रैगन्स ने सबसे अधिक 48 लाख रुपये की बोली लगाई, जबकि जुगराज सिंह को भी बंगाल टाइगर्स ने इसी राशि में खरीदा. हैदराबाद तूफान्स ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.
जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग (हैदराबाद तूफान्स, 27 लाख रुपये), नेदरलैंड्स के पिरमिन ब्लैक (बंगाल टाइगर्स, 25 लाख रुपये) और बेल्जियम के विन्सेंट वानाश (सूरमा हॉकी क्लब, 23 लाख रुपये में) पर भी टीमों ने मोटी रकम खर्च की.
भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा और पवन को टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स ने 22 लाख रुपये और 15 लाख रुपये में खरीदा.