जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने प्रो कबड्डी लीग (PKL 10) के 10वें सीजन में अपना कमाल जारी रखते हुए 10वीं जीत हासिल कर ली है. 58 अंक के साथ पैंथर्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 37-27 से हराया. अर्जुन देशवाल ने पैंथर्स के लिए सबसे ज्यादा 9 रन बनाए. हर जगह पैंथर्स का दबदबा रहा.
पैंथर्स ने हरियाणा के 15 के मुकाबले 16 रेड पॉइंट्स हासिल किए, जबकि 12 के मुकाबले 15 टैकल पॉइंट्स लिए. पैंथर्स ने 4 ऑल आउट और दो एक्स्ट्रा पॉइंट्स हासिल करके बाजी मार ली. पिछले पांच मैचों में हरियाणा की ये दूसरी हार है. जबकि 13 मैचों में ये उसकी 7वीं हार है. हरियाणा पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है.
गुजरात जायंट्स की शानदार जीत
दिन के एक अन्य मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने भी फतह हासिल कर ली. गुजरात ने दबंग दिल्ली के जीत के सिलसिले पर रोक लगाते हुए उसे 31 26 के अंतर से हरा दिया. गुजरात के लिए दीपक सिंह ने सबसे ज्यादा 6 अंक बनाये, जबकि दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने 13 अंक जोड़े.