Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला टाई, यूपी को भारत ने दिलाई जीत, गुजरात की 35-29 से हार

Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला टाई, यूपी को भारत ने दिलाई जीत, गुजरात की 35-29 से हार
UP Yoddhas Return to Winning Ways in PKL Season 11

Story Highlights:

Pro Kabaddi League: यूपी ने गुजरात को 35-29 से हरा दिया

Pro Kabaddi League: जयपुर और तमिल के बीच मुकाबला टाई हो गया

रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 19वें मैच में तमिल थलाइवाज ने अंतिम रेड में अपने डिफेंस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-30 की बराबरी पर रोक दिया. दोनों टीमों का यह चौथा मैच था और दोनों के नाम अब दो जीत, एक हार और एक-एक टाई हैं. अंतिम तीन मिनट तक जयपुर को चार अंक की लीड मिली हुई थी लेकिन थलाइवाज ने शानदार वापसी करते हुए मैच टाई करा लिया. थलाइलवाज के लिए सचिन ने 11 अंक जुटाए जबकि जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल ने सात और विकास कंडोला ने छह अंक लिए. दोनो टीमों ने इस सीजन का दूसरा टाई खेला है.

जयपुर ने 13वें मिनट तक 17-10 की लीड ले ली. अच्छा खेल रहे विकास ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 18-11 कर दिया. इसी बीच चोटिल दिखाई दे रहे देसवाल का शिकार कर लिया गया लेकिन जयपुर के डिफेंस ने नरेंदर को लपक उन्हें रिवाइव करा लिया.

दोनों टीमों की मेहनत टाई पर खत्म


17वें मिनट में डू ओर डाई रेड पर आए अभिजीत को लपक थलाइवाज ने स्कोर 13-19 कर दिया लेकिन अंकुश ने सचिन का शिकार कर हिसाब चुकता कर लिया. पहला हाफ 21-16 से जयपुर के नाम रहा. इस हाफ में जयपुर ने रेड में 9 के मुकाबले 10 ओर डिफेंस में 5 के मुकाबले आठ अंक लिए. हाफ टाइम के बाद के चार मिनट में खेल धीमा हुआ. जयपुर ने इसके बाद लगातार दो अंकों के साथ फासला 6 का कर दिया लेकिन विशाल ने सुरजीत को बाहर कर सचिन को रिवाइव करा लिया. अब ढाई मिनट बचे थे और अंतर सिर्फ 3 अंक का रह गया था. अहम मुकाम पर विशाल रेड पर आए लेकिन आउट आफ बाउंड हो गए. अब फासला 4 का हो गया था.

अंतिम मिनट में सचिन ने एक अंक लिया. फिर थलाइवाज के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर देसवाल को लपक स्कोर 28-30 कर दिया. सुपर टैकल की स्थिति में सचिन ने एक अंक लेकर स्कोर 29-30 कर दिया. बस्तामी रेड पर आए और लपक लिए गए. इस तरह यह मैच टाई पर समाप्त हुआ.


भरत की बदौलत यूपी योद्धाज को मिली जीत

यूपी योद्धाज ने गुजरात जाएंट्स को हरा दिया. यूपी ने अपने चौथे मैच में गुजरात को 35-29 से हराया. यह इस सीजन में तीन मैचों में गुजरात की दूसरी हार है. यूपी के लिए भवानी राजपूत (9) ने भरत का अच्छा साथ दिया. गुजरात के लिए सुपरसब हिमांशु ने सबसे अधिक 9 अंक जुटाए जबकि एचएस राकेश के नाम 8 अंक रहे.

गुजरात के डिफेंस ने गिल को लपक यूपी के स्कोरिंग पर रोक लगाई. साथ ही उसने डू ओर डाई पर लगातार दो अंक लेकर फासला 2 का कर दिया. सोमवीर ने हालांकि अपनी गलती से गिल को रिवाइवल का मौका दे दिया. यूपी के डिफेंस ने फिर हिमांशू को लपक फासला फिर चार अंक का कर दिया. भवानी के खिलाफ जीतेंद्र की गलती ने यूपी को 25-20 से आगे किया लेकिन हिमांशू ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 22-25 कर दिया. चार के डिफेंस में भवानी रेड पर गए और सफलता के साथ गुजरात को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया. हिमांशू ने हालांकि इस स्थिति को टाल दिया. फिर डिफेंस ने भवानी को डैश आउट कर दिया.

डू ओर डाई रेड पर सुपरसब हिमांशू ने दो अंक लेकर स्कोर 26-26 कर दिया. एक अंक की लीड के साथ यूपी के लिए सुपर टैकल आन था. अब मैच डू ओर डाई पर खेला जा रहा था. हिमाशू को बाहर कर यूपी ने अपनी लीड तीन की कर ली. गुजरात के डिफेंस ने हालांकि गिल को लपक लिया. परतीक ने एक अंक की रेड के साथ स्कोर 28-29 किया लेकिन भरत ने सुपर रेड के साथ यूपी की जीत पक्की कर दी. भरत यही नहीं रुके और और सुपर रेड के साथ जीत का जश्न मनाया.
 

ये भी पढ़ें:
'मैं कोई किंग नहीं, बल्कि कप्तान हूं', मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम की कमान संभालने के बाद दिया पहला रिएक्शन

 

IPL Retention: सनराइजर्स हैदराबाद के इस फैसले ने आईपीएल टीमों में मचाया हड़कंप, भारतीय खिलाड़ी रिटेन होने में कर रहे आनाकानी