'अभी तो माल इकट्ठा करना है', ओलिंपिक गोल्‍ड जीतकर घर लौटे अरशद नदीम ने पाकिस्‍तानी रिपोर्टर को दिया गजब का जवाब, Video

'अभी तो माल इकट्ठा करना है', ओलिंपिक गोल्‍ड जीतकर घर लौटे अरशद नदीम ने पाकिस्‍तानी रिपोर्टर को दिया गजब का जवाब, Video
अरशद नदीम का पाकिस्‍तान में स्‍वागत‍

Story Highlights:

अरशद नदीम ने पाकिस्‍तान को पहला व्‍यक्तिगत ओलिंपिक गोल्‍ड दिलाया

अरशद नदीम पर ओलिंपिक जीतने के बाद इनाम की बारिश

अरशद नदीम ने पेरिस ओलिंपिक में गोल्‍ड जीतकर इतिहास रच दिया. वो ओलिंपिक में इंडिविजुअल गोल्‍ड जीतने वाले पाकिस्‍तान के पहले खिलाड़ी हैं. नदीम ने भारतीय स्‍टार नीरज चोपड़ा से गोल्‍ड छीना. उन्‍होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता. वहीं नीरज ने सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया. ओलिंपिक चैंपियन बनने के बाद से अरशद नदीम पर पैसों और उपहार की बारिश हो रही है.  

पाकिस्‍तान के कई प्रांत के मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें करोंड़ों रुपये इनाम में दिए. कराची मेयर मुर्तजा वहाब ने 30 लाख रुपये, पाकिस्‍तानी गायक अली जाफर और अहमद शहजाद ने अपने फाउंडेशन के जरिए 30 लाख रुपये दिए. नदीम को पाकिस्‍तान के सबसे बड़े सिविल अवॉर्ड से भी सम्‍मानित किया जाएगा. उनके नाम पर न्‍यू स्‍पोर्ट्स एकेडमी  का नाम रखा जाएगा. कराची में एथलेटिक्‍स एकेडमी खोली जाएगाी. उन्‍हें एक सोलर एनर्जी कंपनी सोलर एनर्जी सिस्‍टम गिफ्ट करेगी.

नदीम का गजब का जवाब

 

अभी तो माल इकट्ठा करना है, फिर देखेंगे आगे क्‍या करना है. लेकिन माल इकट्टा नहीं करना, पैसे इकट्ठे करने है. ओलिंपिक से पहले उमराह का इरादा किया था. ऊपर वाला दें तो फिर उमराह करके आएंगे.

 

अरशद का गोल्‍ड जीतने के बाद पाकिस्‍तान में जबरदस्‍त स्‍वागत हुआ. उनका कहना है कि उनका मेडल पूरे पाकिस्‍तान का है और वो अपने देश और अपने लोगों के लिए और भी अच्‍छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा को क्‍यों दी अपनी कसम? भारतीय निशानेबाज की शादी पर पिता का आया बड़ा बयान

CAS ने भारत को दिया बड़ा झटका, पेरिस ओलिंपिक खत्‍म होते ही टोक्‍यो का गोल्‍ड मेडलिस्‍ट 18 महीने के लिए सस्‍पेंड

बड़ी खबर: इशान किशन की कप्‍तान के तौर पर रेड बॉल क्रिकेट में वापसी, इस टूर्नामेंट में करेंगे टीम की अगुआई!