Paris Olympics 2024: सात महीने की प्रेगनेंसी में तलवारबाजी करने उतरी एथलीट, जानिए कौन है वह महिला जिसके जज्बे को दुनिया ने किया सलाम

Paris Olympics 2024: सात महीने की प्रेगनेंसी में तलवारबाजी करने उतरी एथलीट, जानिए कौन है वह महिला जिसके जज्बे को दुनिया ने किया सलाम
इजिप्ट की एथलीट नाडा हाफेज

Story Highlights:

नाडा हाफेज ने प्रेगनेंसी के बावजूद पेरिस ओलंपिक में हिस्‍सा लिया

नाडा हाफेज ने इजिप्ट की ओर से फेंसिंग में लिखा भाग

पेरिस ओलिंपिक 2024 में इजिप्ट की 26 साल की महिला एथलीट नाडा हाफेज के जज्बे को पूरी दुनिया सलाम कर रही है. नाडा हाफेज सात महीने की प्रेगनेंसी में तलवारबाजी करने उतरीं. उन्‍होंने प्रेगनेंसी के बावजूद ना सिर्फ पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्‍सा लिया, बल्कि फेंसिंग के अपने पहले मैच में जीत भी दर्ज की. हालांकि, नाडा फिलहाल अपने दूसरे मैच में हार के बाद ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं. वह फेंसिंग में राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं जा सकीं. लेकिन जिस तरह से नाडा ने इस टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाया सभी उसे देखकर हैरान हैं.

नाडा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

 

इजिप्ट की नाडा हाफेज ने सात महीने की प्रेगनेंसी में फेंसिंग के अपने पहले मैच में अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को 15-13 के अंतर से हराया था. अपने दूसरे मैच में वह साउथ कोरिया की जियोन हयांग के खिलाफ 15-7 से हार गईं. इस हार के बाद उन्होंने सोशल मीडियो पर लिखा,

 

आपको पोडियम पर 2 प्‍लेयर दिखाई देते हैं, वे वास्तव में तीन थे! यह मैं, मेरा प्रतियोगी और दुनिया में आने वाला मेरा बेबी! मैं अपने पति और और परिवार के सपोर्ट के कारण ही यहां पहुंची हूं. यह ओलंपिक मेरे लिए अगल है. मैंने 3 बार ओलंपिक में हिस्‍सा लिया, इस बार छोटो ओलंपियन के साथ उतरना खास था.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

इस फ्रैंचाइज के मालिक ने BCCI मीटिंग से निकलते ही इंपैक्ट प्लेयर नियम पर क्या बोल दिया, जिस पर छिड़ गई बहस?

'एक फ्रैंचाइज तो 10 खिलाड़ियों का करना चाहती है रिटेन', दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह-मालिक के खुलासे से खलबली, पार्थ जिंदल ने बताई मीटिंग के अंदर की सबसे बड़ी बात

Paris Olympics 2024 Round-Up: शूटिंग में एक और मेडल की आस, बॉक्सिंग- बैडमिंटन में धमाकेदार जीत तो टेबल टेनिस में लगात, जानें भारत के लिए कैसा रहा 5वां दिन?