Paris Olympic 2024: टीम इंडिया की हॉकी में यादगार जीत के बाद कोच का इमोशनल पल, बेटी की आवाज सुनते ही दौड़े, तारबंदी के नीचे से छुए पैर

Paris Olympic 2024: टीम इंडिया की हॉकी में यादगार जीत के बाद कोच का इमोशनल पल, बेटी की आवाज सुनते ही दौड़े, तारबंदी के नीचे से छुए पैर
भारतीय हॉकी टीम

Story Highlights:

पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वार्टरफाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने मारी बाजी

भारतीय हॉकी कोच क्रेग फुल्टन अपने बेटी के पैर छुते नजर आए

पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वार्टरफाइनल मैच में भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से धोया. इस जीत के बाद भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ओलिंपिक सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय हॉकी टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ दमदार डिफेंस के चलते ग्रेट ब्रिटेन की टीम को 1-1 से बराबरी पर रोका जिसके बाद यह मैच पेनल्टी शूटऑउट में चला गया. भारतीय टीम के लिए पेनल्टी शूट आउट में हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत, ललित और राजकुमार पाल ने गोल करके ऐतिहासिक जीत दिलाई. अब इस जीत के बाद भारतीय हॉकी कोच क्रेग फुल्टन अपने बेटी के पैर छुते नजर आए. अब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

फुल्टन ने छुए बेटी के पैर

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वार्टरफाइनल मैच में भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जीत के बाद भारतीय हॉकी कोच क्रेग फुल्टन अपनी बेटी के पैर छुते नजर आए. बहुत सारे शोरगुल के बीच कोच फुल्टन ने स्टैंड्स और खेल के मैदान को अलग करने वाले पर्दे के पीछे से अपनी बेटी की आवाज़ सुनी. वह बाड़ की ओर भागे, दूसरी तरफ उसके छोटे-छोटे पैर देखे और फिर झुककर उन्हें छुआ. इस दौरान फुल्टन को पर्दे पर सिर्फ़ उसकी परछाई दिख रही थी और वह सिर्फ़ उसकी आवाज़ सुन पा रही थी. अब सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है.

 

बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने साल 2020 के टोक्यो ओलिंपिक क्वार्टरफाइनल में भी ग्रेट ब्रिटेन को हराया था. अब यहां से आगे टीम इंडिया फाइनल में जाकर गोल्ड मेडल हासिल करने पर होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

आर अश्विन ने फिफ्टी की हैट्रिक लगा डिंडीगुल ड्रैगंस को पहली बार बनाया TNPLचैंपियन, फाइनल में शाहरुख खान की टीम को पीटा

Paris Olympics: अमेरिका के नोआह लाइल्स ने 100 मीटर में जीता गोल्ड, बने दुनिया के सबसे तेज धावक, दूसरे पायदान पर रहे किशेन थॉम्पसन

Paris Olympics 2024 Round-Up: भारतीय हॉकी टीम की धमाकेदार जीत तो लक्ष्‍य सेन ऐतिहासिक मेडल की रेस में बरकरार, जानें 9वें दिन ओलिंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन