भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी में टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हरा दिया. भारतीय टीम पूरे मैच में स्पेन पर भारी रही. टीम की जीत में सबसे अहम योगदान गोलकीपर पीआर श्रीजेश का रहा. 59वें मिनट में पीआर श्रीजेश ने जो पेनल्टी बचाई उसने भारत की जीत पर मुहर लगा दी. मैच के बाद हरमनप्रीत ने टीम के प्रदर्शन को लेकर अहम बात की.
हम चाहते हैं कि हॉकी का फैंस सपोर्ट करें
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 3-2 से हार मिली थी. हरमनप्रीत ने जीत के बाद पीआर श्रीजेश की जमकर तारीफ की और कहा कि वो मेडल श्रीजेश के नाम करना चाहते हैं. हरमनप्रीत ने जीत के बाद कहा कि, मेडल चाहे कोई भी हो, हमारे लिए दोनों मेडल बड़े हैं. हम एक बार फिर आगे बढ़ रहे हैं. हमने ये दिखा दिया कि हम दुनिया की किसी भी टीम को मात दे सकते हैं. भारत का हॉकी में इतिहास में काफी बड़ा है. हम एक बार फिर टॉप पर जाना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि लोग हमारा सपोर्ट करें. हम अगली बार और अच्छा करेंगे.
हम श्रीजेश के नाम मेडल करना चाहते हैं
हरमनप्रीत ने दो पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दिए. हालांकि गोल्ड मेडल से चूकने के बाद उन्होंने फैंस से माफी मांगी. हरमन ने आगे कहा कि, ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. किसी को भी ओलिंपिक खेलने के लिए 4 साल का इंतजार करना पड़ता है. हमारी सोच हमेशा जीत की रहती है. हम गोल्ड जीतना चाहते थे और लोगों ने हमपर भरोसा जताया. मैं माफी मांगता हूं कि हम गोल्ड से चूक गए. लेकिन हमने बैक टू बैक मेडल्स जीते हैं. ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें: