मनु भाकर ने शूटिंग से लिया ब्रेक, दो ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद स्‍टार निशानेबाज का बड़ा फैसला! कोच ने किया कंफर्म

मनु भाकर ने शूटिंग से लिया ब्रेक, दो ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद स्‍टार निशानेबाज का बड़ा फैसला! कोच ने किया कंफर्म
मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीते थे

Story Highlights:

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में दो मेडज जीते

मनु ने तीन महीने के ब्रेक का लिया फैसला

पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने के बाद पिस्‍टल निशानेबाज मनु भाकर ने बड़ा फैसला लिया है. उन्‍होंने शूटिंग से ब्रेक का फैसला लिया. मनु को एक ओलिंपिक में दो मेडल दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले उनके कोच जसपाल राणा ने यह जानकारी दी. मनु ने भारत की झोली में पेरिस ओलिंपिक का पहला मेडल डाला था. उन्‍होंने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में ब्रॉन्‍ज जीता था. 

वो लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही है तो यह नॉर्मल ब्रेक है.

 

निशानेबाजी विश्व कप दिल्ली में 13 से 18 अक्टूबर के बीच होगा.  जसपाल ने कहा कि ब्रेक के बाद वे 2026 एशियाई खेल और कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स पर काम करेंगे. मनु की भी नजरेंओलंपिक में कई पदक जीतने पर है. उनका लक्ष्‍य आने वाले ओलिंपिक में दो से ज्‍यादा मेडल जीतने पर हैं. उन्‍होंने कहा -

 

अगर भविष्य में दो से अधिक पदक एक ही ओलिंपिक में जीत पाती हूं तो यह शानदार होगा. कड़ी मेहनत करके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य है. 

 

ये भी पढ़ें:

मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा को क्‍यों दी अपनी कसम? भारतीय निशानेबाज की शादी पर पिता का आया बड़ा बयान

CAS ने भारत को दिया बड़ा झटका, पेरिस ओलिंपिक खत्‍म होते ही टोक्‍यो का गोल्‍ड मेडलिस्‍ट 18 महीने के लिए सस्‍पेंड

बड़ी खबर: इशान किशन की कप्‍तान के तौर पर रेड बॉल क्रिकेट में वापसी, इस टूर्नामेंट में करेंगे टीम की अगुआई!