निकहत जरीन को चीनी बॉक्सर के मुक्‍कों ने किया Paris Olympics 2024 से बाहर, प्री क्‍वार्टर फाइनल में मिली करारी हार

निकहत जरीन को चीनी बॉक्सर के मुक्‍कों ने किया Paris Olympics 2024 से बाहर, प्री क्‍वार्टर फाइनल में मिली करारी हार
निकहत जरीर पेरिस ओलिंपिक से बाहर

Story Highlights:

निकहत जरीन को प्री क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार

निकहत जरीन को चीन की मुक्‍केबाज ने हराया

स्‍टार मुक्‍केबाज निकहत जरीन पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. पेरिस ओलिंपिक में उन्‍हें मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, मगर 50 किग्रा वेट कैटेगरी के प्री क्‍वार्टर फाइनल में चीन की मुक्‍केबाज वु यू ने अपने मुक्‍कों से भारतीय स्‍टार को इस ओलिंपिक से बाहर कर दिया. निकहत को राउंड 16 में करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय मुक्‍केबाज को चीन की खिलाड़ी ने 5-0 से हराया. तीनों राउंड में निकहत अपनी लय में नजर नहीं आई. 

चीन की मुक्‍केबाज ने उन पर अपना दबाव बनाए रखा. हालांकि दूसरे राउंड में उन्‍होंने वापसी की कोशिश की थी, मगर आखिरी राउंड में तो निकहत चीन की खिलाड़ी के मुक्‍कों का कोई जवाब नहीं पाई. निकहत पहले राउंड में काफी डिफेंसिव नजर आई. उन्‍होंने दूसरे राउंड में कुछ शानदार पंच से वापसी की कोशिश की, मगर वु यू उन पर हावी रहीं. तीसरा राउंड निकहत के लिए काफी अहम था, मगर तीसरे राउंड में वु यू ने निकहत को काफी क्‍लीन पंच जड़े. तीसरे राउंड  में निकहत एक भी जज को प्रभावित नहीं कर पाई और मुकाबला गंवा दिया.

 

ये भी पढ़ें-

Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम को मिली पहली हार, बेल्जियम ने 2-1 से पीट नॉकआउट से पहले दिखाया आईना

निकहत जरीन को चीनी बॉक्सर के मुक्‍कों ने किया Paris Olympics 2024 से बाहर, प्री क्‍वार्टर फाइनल में मिली करारी हार

Swapnil Kusale: भारत को Paris Olympic में तीसरा मेडल दिलाने वाले स्वप्निल कुसाले कौन हैं? कभी पिता ने लोन लेकर खरीदी थी गोलियां