विनेश फोगाट की तरह सुशील कुमार भी 450 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते फंसे थे, जानिए तब क्या हुआ था

विनेश फोगाट की तरह सुशील कुमार भी 450 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते फंसे थे, जानिए तब क्या हुआ था
सुशील कुमार भारतीय पहलवान

Story Highlights:

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई

साल 2009 में सुशील कुमार भी ओवरवेट पाए गए थे

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई को गई हैं. 50 किग्रा महिला कुश्ती फ्रीस्टाइल के फाइनल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. गोल्ड मेडल के लिए विनेश का मुकाबला यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था. लेकिन यह ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी भारतीय पहलवान को उसके वजन के कारण बाहर होना पड़ा. इससे पहले साल 2009 के एशियाई चैम्पियनशिप में ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार का वजन 450 ग्राम ज्यादा पाया गया था.

सुशील के खिलाफ सख्त कदम

 

साल 2009 में थाईलैंड में हुए एशियाई चैम्पियनशिप टूर्नामेंट के लिए 66 किलो वर्ग में पहलवान सुशील कुमार का वजन 450 ग्राम अधिक पाया गया था. इसके कारण सुशील को तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया गया था. अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पहलवान और दोनों कोच जसबीर सिंह और व्लादिमीर मेस्टविरिशविली ने सुशील के अधिक वजन पाए जाने के अलग-अलग कारण बताए. इसके बाद संचालन समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने कहा था कि यह अपनी तरह की पहली घटना है और सरकार किसी की ओर से ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. भटनागर ने बताया था कि,

 

बता दें कि इस इवेंट से पहले सुशील कुमार ने साल 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. साथ ही साल 2012 के लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया था. 

 

ये भी पढ़ें

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्‍गज पहलवान
विनेश फोगाट की ओलिंपिक से बाहर होने के बाद बिगड़ी तबीयत, पेरिस के अस्‍पताल में स्‍टार पहलवान भर्ती