World Championship : 88.39 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में पहुंचे नीरज, अब होगी मेडल की जंग

World Championship : 88.39 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में पहुंचे नीरज, अब होगी मेडल की जंग

टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर अपने भाले का दमखम दिखाया है. अमेरिका के ओरेगॉन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Championship) में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में जगह बना ली है. जिसके चलते अब ओलिंपिक के बाद नीरज एक बार फिर से भाला फेंक स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम करना चाहेंगे और 90 मीटर दूर भाला फेंकने के मुकाम को भी हासिल करना चाहेंगे. चोपड़ा ने कहा,‘‘ यह अच्छी शुरूआत थी. मैं फाइनल में अपना सौ प्रतिशत दूंगा. हर दिन अलग होता है. हमें नहीं पता कि किस दिन कौन कैसा थ्रो फेंकेगा. मेरे रनअप में थो़ड़ी दिक्कत थी लेकिन थ्रो अच्छा रहा. बहुत सारे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं.’’

नीरज के साथ रोहित ने भी फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में आयोजित होने वाली इस स्पर्धा में कुल 34 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें नीरज के साथ एक और भारतीय रोहित यादव ने भी शानदार थ्रो करके फाइनल में जगह बनाई. नीरज ने जहां ग्रुप ए के अपने पहले थ्रो में ही 88.39 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वहीं दूसरे ग्रुप बी से रोहित यादव ने भी 80.42 मित्र दूर भाला फेंक कर फाइनल में जगह बनाई है. 

बता दें कि नीरज ओलिंपिक के बाद से कई टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं और अब वाज खुद को वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी साबित करना चाहते हैं. नीरज ने पिछले महीने  प्रतिष्ठित स्टाक्होम डायमंड लीग में  89.94 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया था. जबकि साल 2018 ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग मीट में वह चौथे स्थान पर रहे थे. इस तरह टोक्यो ओलिंपिक 2020 के बाद नीरज का ये पहला बड़ा टूर्नामेंट है. पदक का मुकाबला रविवार को सुबह सात बजकर पांच मिनट पर होगा.

 

एल्डोस पॉल ने रचा इतिहास 
एल्डोस पॉल विश्व चैम्पियनशिप त्रिकूद फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए जिन्होंने 16.68 मीटर की कूद लगाई. वह ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर और कुल 12वें स्थान पर रहे. फाइनल रविवार को सुबह 6.50 से होगा. वीजा दिक्कतों के कारण यहां कुछ रोज पहले ही पहुंचे पॉल के सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.99 मीटर का है जो उन्होंने अप्रैल में फेडरेशन कप में किया था. भारत के प्रवीण चित्रावल और अब्दुल्ला अबुबाकर फाइनल में जगह नहीं बना सके जिनका प्रयास क्रमश: 16 . 49 मीटर और 16 . 45 मीटर का था. चित्रावल ग्रुप ए में आठवें स्थान पर और कुल 17वें स्थान पर रहे जबकि अबुबाकर ग्रुप बी में 10वें और कुल 19वें स्थान पर रहे. 17.05 मीटर पार करने वाले या शीर्ष 12 एथलीटों को ही फाइनल में जगह मिली है.