सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने कोरिया ओपन 2023 (Korea Open) जीत लिया. इन दोनों ने वर्ल्ड नंबर एक जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान आर्डियांटो को रोमाचंक मुकाबले में 17-21, 21-13, 21-14 से मात दी. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पहली भारतीय पुरुष जोड़ी है जिन्होंने कोरिया ओपन जीता है. उन्होंने तीसरी बार करियर में सुपर 500 खिताब जीता है. इससे पहले इन दोनों ने थाईलैंड ओपन 2019 और इंडिया ओपन 2022 जीत रखा है. इस साल सात्विक-चिराग ने तीसरा खिताब जीता है. भारतीय जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की और अगले दो गेम जीतकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
फाइनल मुकाबले से पहले सात्विक-चिराग और अल्फियान-आर्डियांटो चार बार आपस में खेले थे और दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते थे. लेकिन भारतीय जोड़ी ने आखिरी दो मुकाबलों में इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया था. अब कोरिया ओपन का फाइनल जीतकर उन्होंने 3-2 से बढ़त बना ली. इस टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज और चिराग ही ऐसे भारतीय थे जो दूसरे राउंड से आगे जा पाए. इस टूर्नामेंट में सिंगल्स में 11 भारतीय खिलाड़ी शामिल हुए थे लेकिन इनमें से नौ तो पहले ही राउंड में बाहर हो गए.
इससे पहले भारतीय जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर सीधे गेम में रोमांचक जीत के साथ फाइनल का टिकट कटाया था. केंग और चांग की जोड़ी के खिलाफ लगातार दो हार के बाद सात्विक और चिराग की यह पहली जीत थी.
कोरिया ओपन से पहले स्विस ओपन (सुपर 300) और इंडोनेशिया ओपन (सुपर 1000) में यह जोड़ी कामयाब रही थी. सात्विक और चिराग भारत की सफलतम पुरुष बैडमिंटन जोड़ी है. ये दोनों कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं. इसके तहत कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड, थॉमस कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप कांस्य पदक, सुपर 300 खिताब (सैयद मोदी व स्विस ओपन), सुपर 750 (फ्रेंच ओपन) शामिल हैं.
छह लेवल में है BWF वर्ल्ड ट्यूर
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड ट्यूर छह लेवल में बंटा हुआ है. इसके तहत वर्ल्ड ट्यूर फाइनल्स, सुपर 1000, सुपर 750, सुपर 500, सुपर 300 और सुपर 100 आते हैं. इनमें सुपर 1000 टूर्नामेंट चार होते हैं जबकि छह सुपर 750, सात सुपर 500 और 11 सुपर 300 टूर्नामेंट हैं.
ये भी पढ़ें
'ट्रायल्स में मुझे जीत मिली तो क्यों स्टैंडबाय, मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी', बजरंग- विनेश को मिली कोर्ट से राहत तो अंतिम पंघाल ने खोला मोर्चा
ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया एशियन गेम्स 2023 की रेस से बाहर, ट्रायल्स में मिली सनसनीखेज़ हार ने तोड़ा सपना
Sheetal Devi: बिना हाथ तीरंदाजी में किया कमाल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में चमकी कश्मीरी लड़की, भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत रच डाला इतिहास