Sports News, March 17: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच WPL Final, ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लक्ष्‍य सेन की हार जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

 Sports News, March 17: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच  WPL Final, ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लक्ष्‍य सेन की हार जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वीमंस प्रीमियर लीग का फाइनल खेला जाएगा

Story Highlights:

WPL 2024 Final: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल

All England Badminton Championships: लक्ष्‍य सेन ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारे

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल्‍स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों की नजर अपने पहले खिताब पर है. वहीं ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लक्ष्‍य सेन को हार का सामना करना पड़ा. चलिए जानते हैं 17 मार्च की खेल जगत की टॉप-10 ट्रेंडिंग खबरें :-

लक्ष्‍य सेन को ऑल इंग्‍लैंड में मिली हार

 

लक्ष्‍य सेन ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गए. सेमीफाइनल में लक्ष्‍य को जोनाथन क्रिस्टी ने 21-12, 10-21 , 21-15 से हारया.

 

गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका 


आईपीएल 2024 की शुरुआत ठीक पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बैटर रॉबिन मिंज पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. बीते दिन 3 मार्च को बाइक एक्सीडेंट में मिंज बुरी तरह चोटिल हो गए थे.

 

महिला हॉस्‍टल में घुसने पर कैंप से बाहर अचिंता 


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडलिस्‍ट भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली को पेरिस ओलिंपिक की तैयारी के लिए लगे कैंप से बाहर कर दिया गया है. अचिंता को रात में एनआईएस पटियाला कैंप में महिला हॉस्टल में घुसते हुए पकड़ा गया है.

 

अय्यर केकेआर से जुड़े 


कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल के अगले सत्र से पहले टीम के अभ्यास शिविर से जुड़ गए हैं. पीठ से जुड़ी परेशानियों के कारण अय्यर के टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा था.

 

भारत में होगा आईपीएल का दूसरा चरण


आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने  उन अटकलों को खारिज कर दिया कि 19 अप्रैल से एक जून तक आम चुनाव होने के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है. धूमल ने हालांकि इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि दूसरा चरण में भी भारत में ही खेला जाएगा.

 

राम बाबू ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया


भारत के राम बाबू ने स्लोवाकिया में डुडिंस्का 50 मीट में 1:20:00 सेकेंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर पेरिस ओलिंपिक के लिए पुरुष 20 किमी रेस क्वालीफिकेशन मानक हासिल किया.  हांगझोउ एशियाई खेलों में 35 किमी पैदल चाल रेस के कांस्य पदक विजेता बाबू ने इस ‘रेस वॉकिंग टूर’ के गोल्ड स्तर के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.

 

आकिब जावेद को बड़ी जिम्‍मेदारी

 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को जून में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 तक श्रीलंका ने तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया.

 

गुलवीर ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड


एशियाई खेलों के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट एथलीट गुलवीर सिंह ने कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में द टेन प्रतियोगिता में पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में 16 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी हीट में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्‍होंने इस स्पर्धा में 27 मिनट, 41.81 सेकंड का समय लेकर सुरेंद्र सिंह के 2008 में बनाए गए 28 मिनट, 02.89 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ा.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या को IPL 2024 से पहले तगड़ा झटका, मुंबई इंडियंस का स्‍टार गेंदबाज हुआ चोटिल

हार्दिक पंड्या का वर्ल्ड कप इंजरी पर दर्दनाक खुलासा, टीम को बोला 5 दिन में आऊंगा, टखने पर 3 अलग-अलग जगह इंजेक्शन लिए, खून निकलवाया लेकिन...

IPL 2024: आशीष नेहरा का हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर धमाकेदार खुलासा, बोले- मैंने उसे नहीं रोका क्योंकि...