रोहित शर्मा (Rohit sharma) की टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर में हराकर 3-0 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. तीसरे टी20 में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. हालांकि दूसरे सुपर ओवर में उनके वापस बैटिंग पर आने को लेकर बवाल मच गया. वहीं टेनिस की दुनिया में पूरे देश को सुमित नागल से एक बड़ी खुशखबरी का इंतजार है. ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में नागल गुरुवार को चुनौती पेश करेंगे.
चलिए जानते हैं 18 जनवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
भारत ने अफगानिस्तान को हराया
भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20 मैच में हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने डबल सुपर ओवर में मुकाबला जीता. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया. अफगान टीम भी 213 रन के जवाब में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई. इसके बाद पहले सुपर ओवर में अफगान टीम ने एक विकेट पर 16 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम भी 16 रन ही बना पाई. दूसरे सुपर ओवर में रोहित और रिंकू ने बल्लेबाजी करके 2 विकेट पर 11 रन बनाए. जवाब में उतरी अफगान टीम ने शुरुआती तीन गेंदों में ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे और इसी के साथ भारत ने मुकाबला भी जीत लिया.
Virat kohli टी20 में पहली बार गोल्डन डक
विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार टी20 इंटरनेशनल करियर में बिना खाता खोले आउट हुए. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में विराट के नाम ये खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ. टी20 इंटरनेशनल में 5वीं बार विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. विराट कोहली पहली बार टी20 करियर में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.
Keaton Jennings का शतक
इंग्लैंड लायंस के लिए ओपनिंग करने वाले साउथ अफ्रीकी मूल के 31 साल के खिलाड़ी कीटन जेनिंग्स (Keaton Jennings) ने 154 रनों की पारी से इंडिया-ए के गेंदबाजों को खदेड़ डाला. जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाते हुए इंडिया पर शिकंजा कसा.
India vs Germany के बीच टक्कर
पेरिस ओलिंपिक में जगह बनाने से केवल एक जीत दूर खड़ी भारतीय महिला हॉकी टीम ओलिंपिक क्वालीफायर्स में अपने से अधिक रैंकिंग की जर्मनी के खिलाफ गुरुवार को सेमीफाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी.
Sumit Nagal की बड़ी टक्कर
सुमित नागल गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपर का दूसरा राउंड खेलेंगे. नागल 2013 के बाद सिंगल्स के दूसरे राउंड में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं. नागल का सामना चीन के शांग जुनचेंग से होगा.
गुजरात और पैंथर्स की जीत
प्रो कबड्डी लीग में गुजरात जायंट्स ने दबंग दिल्ली को 31 26 से हरा दिया. जबकि एक अन्य मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 37- 27 से हराया.
Kidambi srikanth इंडिया ओपन से बाहर
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी भारत के किदांबी श्रीकांत पहले दौर में हांगकांग के ली च्युक यीयु के खिलाफ सीधे गेम में हार गए, जिससे इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन में उनकी चुनौती समाप्त हो गई.
टॉप 10 में अक्षर और यशस्वी
अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही सीरीज के शुरुआती दो मैच में प्रदर्शन की बदौलत भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गये, जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी छठे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.