Sakshi Malik : भारत की ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता और पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी नई किताब ‘विटनेस’ में एक से बढ़कर एक खुलासे किए हैं. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के साथ मिलकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर उस समय भारतीय कुश्ती महांसघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में साक्षी मलिक भी बड़ा चेहरा थी. विनेश के साथ साक्षी ने भी बृज भूषण के खिलाफ यौनउत्पीड़न का आरोप लगाया और मामला दिल्ली की अदालत में चल रहा है. मगर इसी बीच साक्षी ने विनेश और बजरंग को लेकर अपनी किताब ने जहां कई बड़े खुलासे किए. वहीं बबीता फोगाट को लेकर उन्होंने स्वार्थी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया तो बबीता ने भी साक्षी को अब करार जवाब दिया है.
साक्षी मलिक ने क्या कहा ?
दरअसल, साक्षी मलिक में अपनी किताब विटनेस में बबीता को लेकर लिखा,
मैं जानती हूं कि विनेश और बजरंग का लक्ष्य बृज भूषण शरण सिंह का कार्यकाल समाप्त करने का था. लेकिन मैंने ये सोचकर गलती कर दी कि बबीता की भी यही इच्छा थी वह सिर्फ और सिर्फ बृज भूषण को हटाना नहीं चाहती थी बल्कि उनकी जगह कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष भी बनना चाहती थी.
बबीता ने दिया करारा जवाब
साक्षी मलिक के लगाए गए इन्हीं आरोपों पर अब करार जवाब देते हुए विनेश की बड़ी बहन बबिता फोगाट ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा,
खुद के किरदार से जगमगाओं, उधार की रोशनी कब तक चलेगी, किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद, दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द...किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई.
भारत को ओलिंपिक में मेडल दिलाने वाली पहली महिला पहलवान
वहीं साक्षी मलिक की बात करें तो बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के साथ धरना प्रदर्शन के दौरान ही उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया था. वह भारत को महिला रेसलिंग में पहला ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली पहलवान हैं. साक्षी ने साल 2016 रियो ओलिंपिक में 58 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके अलावा 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी ने गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था. लेकिन अब रेसलिंग से दूर बना चुकी साक्षी ने किताब लिखकर हलचल पैदा कर दी है.
ये भी पढ़ें