भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने इतिहास रच दिया है. पिछले काफी समय से खराब दौर से जूझ रही दीपा एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहली भारतीय बन गई हैं. ओवरऑल इस चैंपियनशिप में भारत का ये पांचवां मेडल है, मगर गोल्ड भारत के नाम पहले आया है. इससे पहले भारतीय प्लेयर्स ने ब्रॉन्ज ही जीता था. दीपा करमाकर ने रविवार को विमेंस वॉल्ट इवेंट में गोल्ड हासिल किया.
30 साल की दीपा करमाकर ने प्रतियोगिता के आखिरी दिन वॉल्ट फाइनल में 13.566 का औसत स्कोर बनाया. नॉर्थ कोरिया की किम सोन हयांग (13.466) और जो क्योंग ब्योल (12.966) ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते. रियो ओलिंपिक 2016 में वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रही दीपा ने 2015 चरण में इसी इवेंट में कांस्य पदक जीता था. आशीष कुमार ने 2015 एशियाई चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत फ्लोर एक्सरसाइज में कांस्य पदक जीता था. प्रणति नायक ने भी 2019 और 2022 चरण में वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था.
पेरिस ओलिंपिक की दौड़ से बाहर
ऑलराउंड इवेंट में 16वें स्थान पर दीपा
ऑलराउंड इवेंट में दीपा 16वें स्थान पर रही और ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल नहीं कर पाई. हालांकि इस गोल्ड से उनका उत्साह बढ़ेगा. दीपा रियो ओलिंपिक 2016 में कमाल करके रातों रात सुपरस्टार बन गई थीं. वो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली ना सिर्फ पहली महिला भारतीय जिमनास्ट बनी थी, बल्कि वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रही थीं. दीपा मामूली अंतर से मेडल से चूक गई थीं.
ये भी पढ़ें