नीरज चोपड़ा नहीं खेलेंगे एशियन एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप, इस वजह से भारतीय दिग्‍गज को लेना पड़ा बड़ा फैसला

नीरज चोपड़ा नहीं खेलेंगे एशियन एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप, इस वजह से भारतीय दिग्‍गज को लेना पड़ा बड़ा फैसला
नीरज चोपड़ा

Story Highlights:

साउथ कोरिया में 27 से 31 मई के बीच खेली जाएगी एशियन एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप.

चैंपियनशिप के लिए 59 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान.

नीरज चोपड़ा ने लिया चैंपियनशिप नहीं खेलने का फैसला.

भारत के स्‍टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एशियन एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप नहीं खेलने का फैसला लिया है. 27 से 31 मई  तक साउथ कोरिया में होने वाली चैंपियनशिप के लिए 59 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा का नाम नहीं है. हालांकि पहले से ही इस चैंपियनशिप में  उनके ना खेलने की संभावना जताई जा रही थी. जबकि कोच्चि में हाल में हुए फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है.


टोक्‍यो ओलिंपिक के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट और पेरिस ओलिंपिक के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट नीरज का इस सीजन में पूरा फोकस डायमंड लीग और सितंबर में होने वाली वर्ल्‍ड चैंपियनशिप पर होगा.इसके अलावा एनसी क्लासिक (नीरज चोपड़ा क्‍लासिक) पर भी उनकी नजरें रहेंगी, जो 24 मई को बेंगलुरु में खेला जाएगा. नीरज ने भुवनेश्वर में 2017 टूर्नामेंट के बाद से इस चैंपियशिप में हिस्सा नहीं लिया है, उन्‍होंने उस एडिशन में गोल्‍ड मेडल जीता था. तब से इस दिग्गज की नजरें डाइमंड लीग, वर्ल्‍ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक पर रही. 

तेजिंदरपाल सिंह तूर को भी नहीं मिली जगह

पिछले सीजन में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले नेशनल रिकॉर्ड होल्‍डर गोला फेंक खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर को फेडरेशन कप में निराशाजनक दूसरे स्थान पर रहने के बाद टीम में जगह नहीं मिली है. पोल वॉल्ट खिलाड़ी देव कुमार मीणा अपने नेशनल रिकॉर्ड में सुधार करने के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए, क्योंकि उनकी कोशिश भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की  एशियाई चैंपियनशिप पात्रता स्तर से कम थी.अविनाश साबले (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज), पारुल चौधरी (महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज) और गुलवीर सिंह (5000 मीटर और 10000 मीटर) जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.इन्होंने फेडरेशन कप में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि वह एफआई की अनुमति लेने के बाद विदेश में ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धा कर रहे थे. 

इन्‍हें मिला मौका

एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम में धावक अनिमेष कुजूर भी शामिल हैं, जिन्होंने 200 मीटर में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. ट्रिपल जम्‍प खिलाड़ी प्रवीण चित्रावेल को भी टीम में जगह मिली है,जिन्होंने फेडरेशन कप के दौरान अपने नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की थी. महिलाओं की जैवलिन थ्रो में नेशनल रिकॉर्ड होल्‍डर अन्नू रानी ने मार्च में मुंबई में इंडियन ओपन थ्रो प्रतियोगिता के दौरान 58.82 मीटर के प्रयास के आधार पर टीम में जगह बनाई. वह फेडरेशन कप के दौरान एशियाई चैंपियनशिप के 58 मीटर के क्वालीफाइंग स्तर को पार नहीं कर पाई.हालाकि उन्होंने 56.66 मीटर के प्रयास के साथ गोल्‍ड मेडल जीता.


फेडरेशन कप (21-24 अप्रैल) एशियाई चैंपियनशिप के लिए आखिरी सेलेक्‍शन टूर्नामेंट था.बैंकॉक में पिछले टूर्नामेंट में भारत छह गोल्‍ड , 12 सिल्‍वर और नौ ब्रॉन्‍ज समेत कुल 27 मेडल जापान और चीन के बाद तीसरे स्थान पर रहा था.

चार गुणा 100 मीटर रिले: प्रणव प्रमोद गुरव, अनिमेष कुजूर, मणिकांत होबलीदार, अमलान बोरगोहेन, तमिलरासु एस, रागुल कुमार जी, गुरविंदरवीर सिंह.

चार गुणा 400 मीटर रिले: विशाल टीके, जय कुमार, मनु टीएस, रिंस जोसेफ, तुषार मन्ना, संतोष कुमार, धर्मवीर चौधरी, मोहित कुमार.

महिलाएं: नित्या गांधे (200 मीटर), रूपल चौधरी और विथ्या रामराज (400 मीटर), ट्विंकल चौधरी और पूजा (800 मीटर), लिली दास और पूजा (1500 मीटर), पारुल चौधरी और अंकिता (3000 मीटर स्टीपलचेज), संजीवनी जाधव और पारुल चौधरी (5000 मीटर), संजीवनी जाधव और सीमा (10,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), आर विथ्या रामराज और अन्नू आर (400 मीटर), शैली सिंह और ऐंसी सोजन (लंबी कूद), पूजा (ऊंची कूद), सीमा (चक्का फेंक), अन्नू रानी (भाला फेंक), अगसारा नंदिनी (हेप्टाथलन).

चार गुणा 100 मीटर रिले: नित्या गांधे, अबिनया राजराजन, स्नेहा एसएस, श्रावणी नंदा, दानेश्वरी एटी, वी सुदीक्षा.

चार गुणा 400 मीटर रिले: रूपल चौधरी, स्नेहा के, सुभा वेंकटेशन, जिस्ना मैथ्यू, कुंजा रजिथा, सरंद्रमोल साबू.