भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऑफिशियल रिटायरमेंट का ऐलान किया. 25 साल जिमनास्टिक्स को देने के बाद आखिरकार उन्होंने अब इस खेल को अलविदा कह दिया है. दीपा लगातार चोटिल हो रहीं थीं और यही कारण था कि अंत में उन्हें रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ा.
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया ऐलान
दीपा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा' बहुत सोचने के बाद मैंने ये फैसला ले लिया है कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं. ये फैसला मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यही सही वक्त है. जिमनास्टिक्स मेरी जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है और मैं हर पल इसके लिए आभारी हूं. आज मुझे अपनी उपलब्धियों को देख कर बहुत गर्व होता है. वर्ल्ड लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना और सबसे खास है. रियो ओलिंपिक में प्रदर्शन करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है.
मेरी आखिरी जीत एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप ताशकंद में थी जो मेरे करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट था. क्योंकि तब मुझे लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूं, लेकिन कभी-कभी हमारी बॉडी हमें बताती है कि अब आराम का समय आ गया है. हालांकि दिल अभी भी नहीं मानता.
मैं अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी सर और सोमा मैम को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिनको मुझे पिछले 25 साल से गाइड किया और मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी. मुझे जो समर्थन मिला है, उसके लिए मैं त्रिपुरा सरकार, जिम्नास्टिक फेडरेशन, भारतीय खेल प्राधिकरण, गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन और मेराकी स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट को बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं. और अंत में मैं अपनी परिवार को जो हमेशा मेरे साथ थे चाहे अच्छे दिन हो या बुरे . मैं भले ही रिटायर हो रही हूं, लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा.
करियर
दीपा ने अपने करियर में काफी सफलता हासिल की है. करमाकर ने साल 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स वॉल्ट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में एशियन चैंपियनशिप्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दीपा ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने साल 2016 रियो ओलिंपिक्स में फाइनल में पहुंची थीं. वहीं पहली भारतीय महिला जिमनास्ट थीं जो फाइनल में पहुंची थीं और चौथे पायदान पर रहीं थीं. रियो के बाद दीपा को काफी चैलेंजेस झेलने पड़े. वो कई बार चोटिल हुईं और उनकी कई सारी सर्जरी भी हुई. इसके बावजूद उन्होंने साल 2018 आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने अगले वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
अपने शानदार करियर के दौरान दीपा करमाकर को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है. इनमें भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म श्री. खेलों में अलग अलग उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार और देश का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार शामिल हैं. इसके अलावा, करमाकर को फोर्ब्स की 30 अंडर 30 सुपर अचीवर्स की सूची में शामिल किया गया था.