पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा पर कमेंट करने से किया इनकार, बोले- भारत के साथ हमारे...

पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा पर कमेंट करने से किया इनकार, बोले- भारत के साथ हमारे...
Neeraj Chopra and Arshad Nadeem

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से आगे का थ्रो फेंका था.

नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग से पहले कहा था कि अरशद नदीम उनके दोस्त नहीं हैं.

पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने भारतीय सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह प्रतिक्रिया दी. नीरज चोपड़ा को हाल ही में बेंगलुरु में होने वाले एनसी क्लासिक इवेंट के लिए अरशद को न्योता देने पर आलोचना सहनी पड़ी थी. अब यह टूर्नामेंट स्थगित हो चुका है. साथ ही नीरज ने अरशद को भेजे आमंत्रण को भी रद्द कर दिया था. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे. इस हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. नीरज ने अपने नाम से होने वाले इवेंट के लिए अरशद को इस हमले से पहले न्योता दिया था. इसके बाद भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. 

नदीम ने लाहौर में मीडिया से कहा, ‘भारत के साथ चल रहे हमारे संघर्ष के कारण मैं नीरज के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. मैं एक गांव से हूं और मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं और मेरा परिवार हमेशा अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा.’ पिछले दिनों नीरज ने दोहा डायमंड लीग से पहले अरशद के बारे में पूछे जाने पर इसी तरह की प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वह और अरशद करीबी दोस्त नहीं हैं. नीरज ने इस स्पर्धा में 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था. 

अरशद नदीम ने पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था. यह पहला इवेंट था जहां पर पाकिस्तान एथलीट को नीरज से आगे निकलने में कामयाबी मिली थी. इससे पहले के सभी इवेंट में नीरज उनसे आगे रहे थे. 

नदीम का कहना है कि 100 मीटर का थ्रो करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा करता हूं और मेरा लक्ष्य एक दिन 100 मीटर का आंकड़ा छूना है. अगर नीरज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह उनके लिए अच्छा है.’