Sports News 15 फरवरी: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का इंग्‍लैंड के खिलाफ डेब्‍यू तो रोहित की कप्‍तानी और द्रविड़ के कॉन्‍ट्रेक्‍ट समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 15 फरवरी: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का इंग्‍लैंड के खिलाफ डेब्‍यू तो रोहित की कप्‍तानी और द्रविड़ के कॉन्‍ट्रेक्‍ट समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
राजकोट टेस्‍ट में डेब्‍यू कैप मिलने के बाद परिवार से मिलते सरफराज खान

Story Highlights:

Ind vs Eng: भारत ने राजकोट टेस्‍ट में किए चार बदलाव

Rohit sharma: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया के कप्‍तान होंगे

Top 10 sports news: भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच राजकोट में तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्‍यू किया. सरफराज को अनिल कुंबले ने और जुरेल को दिनेश कार्तिक ने डेब्‍यू  कैप दी. इस टेस्‍ट से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्‍ड कप में रोहित शर्मा (Rohit sharma) की कप्‍तानी और हेड कोच राहुल द्रविड़ के कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर बड़ी जानकारी दी. 

चलिए जानते हैं 15 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:


पहले सेशन में भारत ने गंवाए तीन विकेट


भारत और इंग्‍लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया. लंच तक भारत ने 93 रन पर तीन विकेट गंवा दिए.


सरफराज और जुरेल का राजकोट टेस्‍ट में डेब्‍यू

 
राजकोट टेस्‍ट में भारत ने चार बदलाव किए. सरफराज खान (sarfaraz khan) और ध्रुव जुरेल ने डेब्‍यू किया. मोहम्‍मद सिराज और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई, जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को तीसरे टेस्‍ट से बाहर कर दिया गया है;

 

मुकेश तीसरे टेस्‍ट के स्‍क्‍वॉड से रिलीज


भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया, ताकि वह शुक्रवार से बिहार के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बंगाल की टीम से जुड़ सकें.


सौराष्‍ट्र क्रिकेट संघ स्‍टेडियम का बदला नाम


सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निरंजन शाह के नाम पर रखा गया.  भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले आयोजित कार्यक्रम में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सहयोगी स्टाफ के सदस्यों और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भी भाग लिया.


एफआईएच प्रो लीग में भारत को फिर मिली हार


भारतीय महिला हॉकी टीम बेहद मजबूत नेदरलैंड्स के खिलाफ बेहतर रक्षात्मक प्रदर्शन करने के बाद भी एफआईएच प्रो लीग मैच में 0-1 से हार गयी. भारतीय महिला टीम के लिए एफआईएच प्रो लीग के मौजूदा चरण में छह मैचों में यह पांचवीं हार है. नीदरलैंड्स की यह 10 मैचों में 10वीं जीत है.


साउथ अफ्रीका ने न्‍यूजीलैंड को दिया 267 रन का टारगेट

 

न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्‍ट रोमांचक हो गया है. तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने कीवी टीम के सामने 267 रन का टारगेट रखा, जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूजीलैंड ने एक विकेट पर 40 रन बना लिए हैं.

 

राफेल नडाल कतर ओपन से हटे

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अगले सप्ताह से शुरू होने वाले कतर ओपन से हट गए हैं, क्योंकि उनका मानना है कि कोर्ट पर वापसी के लिए अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं.


स्टैन वावरिंका को मिली हार 


तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टैन वावरिंका तीसरी वरीयता प्राप्त निकोलस जैरी से तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हार कर अर्जेंटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वावरिंका मैच के लिए सर्विस कर रहे थे लेकिन वह इसे गंवा बैठे जिसके कारण उन्हें 6-7 (3), 6-2, 7-6 (5) से हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढे़ं-

IND vs ENG, 3rd Test: सरफराज खान के डेब्‍यू पर पिता की फूटी रुलाई, फिर बेटे की कैप को चूमा, देखें इमोशनल कर देने वाला Video

IND vs ENG, 3rd Test: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का राजकोट टेस्‍ट में डेब्‍यू, भारत ने किए चार बदलाव, जानें प्‍लेइंग इलेवन

क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी? BCCI सेक्रेटरी ने यह क्या कह दिया