भारत में रेसलिंग (Wrestling) का क्रेज समय के साथ बढ़ता जा रहा है. युवाओं को ये खेल देखने में अब ज्यादा मजा आता है. कारण हैं दमदार मूव्स, स्लैम्स, बेल्ट की जंग, टैग टीम चैंपियन और बहुत कुछ. प्रोफेशनल रेसलिंग को अब काफी ज्यादा देखा जाने लगा है और कारण है विंस मैकमैन का भारत की तरफ झुकाव. रेसलिंग की इस इंडस्ट्री के मालिक विंस ही हैं. भारत की तरफ से वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी की WWE में जाने वाले पहले रेसलर गामा सिंह थे. 80 के दशक में इस रेसलर का अलग अंदाज था. उस दौरान WWE (World Wrestling Entertainment) को भारत में ज्यादा लोग नहीं जानते थे. लेकिन सालों बाद बदलाव उस वक्त आया जब द ग्रेट खली ने साल 2006 में रिंग में एंट्री मारी. और फिर इसके बाद भारत ने कभी मुड़कर वापस नहीं देखा. आज भारत के कई रेसलर अपनी पावर से रिंग में धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में इस खेल में भी भारत का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए वो 13 नाम लेकर आए हैं जो अब तक WWE का हिस्सा रह चुके हैं.
गामा सिंह
बेहद कम लोग जानते हैं कि गदोवर सिंह साहोता पंजाब से आते थे और वो 9 साल की उम्र में ही अपने कनाडा में अपने पिता के पास चले गए. रेसलिंग की दुनिया में इस रेसलर को गामा सिंह के नाम से जाना जाता है. उन्होंने साल 1970 में प्रोफेशनल रेसलिंग की शुरुआत की और वो भी लेजेंड्री रेसलर स्टु हार्ट की निगरानी में. 1980 में उन्होंने WWF में लड़ना शुरू किया. बता दें कि जिंदर महल गामा सिंह के भतीजे हैं.
द ग्रेट खली
ग्रेट खली के बिना भारतीय रेसलर्स की गिनती नहीं हो सकती. खली की वजह से भारत में WWE को लोगों ने देखना चालू किया. दलीप सिंह राणा के नाम से मशहूर खली हिमाचल के हैं. रेसलिंग से पहले वो पंजाब पुलिस में हुआ करते थे. उन्होंने 4 हॉलीवुड फिल्में, 2 बॉलीवुड और कई सारे टीवी शो कए हैं. WWE के इतिहास में 8वें सबसे लंबे रेसलर ने उस वक्त इतिहास बनाया जब साल 2007 में उन्होंने वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बेल्ट जीता.
जिंदर महल
WWE में फिलहाल जिस भारतीय रेसलर का सिक्का बोल रहा है वो जिंदर महल हैं. उन्हें मॉडर्न डे महाराजा के नाम से जाना जाता है. साल 2017-18 में जिंदर ने कई बार WWE खिताब पर कब्जा किया है. साल 2010 में इस रेसलर ने डेब्यू किया था. खली को जिंदर अपना बड़ा भाई मानते हैं. जिंदर पहले हीथ स्लेटर और ड्र्यू मैक्लेनटायर के साथ दिखते थे लेकिन दोनों की साल 2014 में WWE ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद जिंदर ने 2 साल बाद फिर वापसी की और रेसलमेनिया 33 में हिस्सा लिया. वो भारत की ओर से पहले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं.
जायंट जंजीर
ग्रेट खली के बाद अगर कोई रेसलर सबसे ज्यादा समय तक WWE में रहा तो जायंट जंजीर थे. जायंट जंजीर का असली नाम सुखविंदर सिंह ग्रेवाल है. वो पंजाब से हैं. उन्हें साल 2019 में कॉन्ट्रैक्ट मिला जब वो WWE इंडिया ट्राइआउट में शामिल हुए थे. उन्हें द ग्रेट खली ने ट्रेन किया है.
रिंकू सिंह राजपूत
रिंकू सिंह उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने रियलटी टीवी कॉन्टेस्ट यानी की मिलियन डॉलर आर्म जीता. इसके बाद उन्हें बेसबॉल की टीम ने भी साइन किया. फिर उन्होंने एक मूवी भी की. लेकिन अंत में साल 2018 में उन्होंने WWE NXT के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. इसके बाद उन्होंने सौरव गुर्जर के साथ मिलकर टैग टीम में धमाल मचाया.
सौरव गुर्जर
सौरव गुर्जर को सभी भारतीय जानते हैं क्योंकि टीवी शो महाभारत में वो भीम का किरदार निभा चुके हैं. WWE NXT मैचों में अपने जबरदस्त मूव्स के चलते वो छाए. इससे पहले वो स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. साल 2018 में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. सौरव गुर्जर को डेडली डंडा के नाम से भी जाना जाता है.
सिंह ब्रदर्स
द बॉलीवुड बॉयज के नाम से मशहूर सिंह ब्रदर्स कनाडा से आते हैं. गुरविंदर शिहरा और हरविंद शिहरा दोनों ने साल 2017 में WWE में डेब्यू किया था. दोनों ने स्मैकडाउन में रेसलिंग की. दोनों ने ग्लोबल क्रूजवेट सीरीज टूर्नामेंट भी जीता है.
कविता देवी
कविता देवी का पूरा नाम कविता देवी दलाल है. कविता भारत की तरफ से पहली महिला रेसलर हैं जो WWE में हिस्सा ले चुकी हैं. कविता भारतीय इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग एथलीट भी हैं जिन्होंने साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. साल 2017 में WWE ने ऐलान किया था कि देवी ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. देवी महिला रॉयल रंबल का भी हिस्सा रह चुकी हैं जिसमें एक साथ कई सारी महिलाएं चैंपियनशिप बेल्ट के लिए फाइट करती हैं.
महाबली शेरा
WWE फैंस के बीच ये रेसलर काफी ज्यादा मशहूर है. WWE में फिलहाल तो महाबली शेरा नहीं हैं क्योंकि कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया है लेकिन वो रेसलिंग कर चुके हैं और उन्हें भविष्य का स्टार भी बताया जा रहा था. उन्होंने साल 2011 में डेब्यू किया था.
किशन रफ्तार
इस रेसलर का नाम लवप्रीत सिंघा है जो बेहद मसहूर WWE स्टार हैं. किशन रफ्तार ने वैसे तो रिटायरमेंट ले ली है लेकिन WWE NXT में ये अपने जलवे बिखेर चुके हैं. ग्रेट खली के बाद सिंघा WWE में हिस्सा लेने वाले दूसरे प्रो रेसलर थे. साल 2015 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. रफ्तार का कॉन्ट्रैक्ट 13 मई साल 2015 में ही खत्म हो गया था.
अकम
सनी धिंसा को अकम के नाम से जाना जाता है. अकम ने साल 2015 में NXT में डेब्यू किया था. वो अपने डेडली मूव्स यानी की पंपहैंडल डेथ वैली बॉम्ब की वजह से काफी मशहूर हुए थे. 2011, 2012, 13 में उन्होंने कनेडियन नेशनल फ्रीस्टाइल रेस्लिंग चैंपियनशिप भी जीता था. राजार और अकम की टीम ने एक साथ मिलकर WWE रॉ टैग टीम टाइटल जीता था.
शैंकी सिंह
शैंकी सिंह का असली नाम गुरविंदर सिंह मलहोत्रा है. शैंकी CWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन रह चुके हैं. साल 2015 में जब वो सिर्फ 24 साल के थे. उन्होंने कंटिनेंटर रेसलिंग एंटरनेटमेंट में हिस्सा लिया था. सुपर खालसा के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच साल 2016 में CWE में खेला था. इसके बाद साल 2020 में उन्हें WWE ने चुना.
बता दें कि WWE भारत में एक ऐसा स्पोर्ट्स हैं जो कई लोगों का मनोरंजन करता है. जॉर्ज बैरेस, WWE सीएफओ ने खुलासा किया था जो एक देश सबसे ज्यादा WWE का वीडियो कंटेंट देखता है वो भारत है. और इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि, अब भारत के काफी ज्यादा रेसलर्स ने इस इवेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है.