French Open : जोकोविच और नडाल का विजयी अभियान जारी, चौथे दौर में बनाई जगह

French Open : जोकोविच और नडाल का विजयी अभियान जारी, चौथे दौर में बनाई जगह

गत चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने शुक्रवार को फ्रेंच ओपन (French Open 2022) टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. शीर्ष रैंकिंग पर काबिज जोकोविच ने स्लोवेनिया के एलजाज बेडेने पर एक घंटे 44 मिनट चले मुकाबले में 6-3, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की. अब 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का सामना डिएगो श्वार्टजमैन से होगा.

नडाल ने तीसरे दौर में बोटिकवान डि जांडचुल्प को 6-3, 6-2, 6-4 से हराया. स्पेन के इस 13 बार के चैम्पियन का सामना अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये नौंवे वरीय फेलिक्स ऑगर एलिसिमे से होगा. कनाडा के एलिसिमे ने फिलिप क्राजिनोविच को 7-6, 7-6, 7-5 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया.

रोमानिया की इरिना कैमेलिया बेगू पर गुरूवार को 30वीं वरीय एकेटरीना एलेक्सांद्रोवा के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में मिली जीत के दौरान खेल भावना के खिलाफ बर्ताव करने के लिए शुक्रवार को जुर्माना लगाया गया.

वहीं इससे पहले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने सीधे सेट में जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई जबकि महिला सिंगल्स में शीर्ष वरीय इगा स्वियाटेक ने भी आसान जीत दर्ज की. दूसरे वरीय मेदवेदेव ने सर्बिया के लास्लो जेयर को सीधे सेट में 6-3, 6-4, 6-3 से हराकर लगातार दूसरे साल तीसरे दौर में जगह बनाई. मेदवेदेव ने अपने फ्रेंच ओपन करियर की शुरुआत लगातार चार साल पहले दौर में शिकस्त के साथ की थी. उन्हें 2017, 2018, 2019 और 2020 में पहले दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा. मेदवेदेव हालांकि पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे जबकि इस हफ्ते उन्होंने अब तक दो दौर में सभी छह सेट जीते हैं और इस दौरान सिर्फ 16 गेम गंवाए.