टेनिस के चार बड़े ग्रेंड स्लैंम में से एक होता है रोलां गैरों. इसे फ्रेंच ओपन भी कहा जीता है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में लाल बजरी पर खेला जाता है. टेनिस में चार ग्रेंड स्लैम में से दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और अमेरिकन ओपन हार्ड कोर्ट पर होते हैं. वहीं विंबलडन ग्रास कोर्ट पर होता है तो फ्रेंच ओपन लाल बजरी. लाल बजरी पर होने के चलते इस टूर्नामेंट को काफी कठिन ग्रेंड स्लैम में गिना जाता है जहां पर बड़े-बड़े धुरंधर धूल चाट जाते है. साल 2022 के फ्रेंच ओपन का आगाज 16 मई से क्वालिफायर्स मुकाबलों के साथ हो चुका है. टूर्नामेंट का फाइनल 5 जून को खेला जाएगा और देखने वाली बात ये होगी कि क्या दुनिया को एक नया चैंपियन मिलता है या फिर राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच इसे अपने नाम करते हैं.
फ्रेंच ओपन टेनिस इतिहास का तीसरा सबसे पुराना ग्रेंड स्लैम है. आइए जानते हैं फ्रेंच ओपन से जुड़े इतिहास और उसकी कुछ रोचक बातें.
1891 में हुई शुरुआत
क्ले कोर्ट में होता है फ्रेंच ओपन
फ्रेंच ओपन इकलौता ऐसा टूर्नामेंट है जो क्ले कोर्ट में खेला जाता है. क्ले कोर्ट की खासियत यह होती है कि बॉल में बाउंस होता है और टप्पा खाने के बाद जिस गति से बॉल को आना चाहिए उससे थोड़ा धीमी गति से प्लेयर के पास आती है. साथ ही अनईवन उछाल भी रहता है.
ट्रॉफी की खासियत
फ्रेंच कप में विजेता को ट्रॉफी देने का रिवाज 1953 से शुरु हुआ. इस चैंपियनशिप की ट्रॉफी मैलेरिओ डिट मैलेर बनाते हैं. ये एक फ्रांस का मशहूर ज्वैलेरी हाउस है. फ्रेंच ओपन की ट्रॉफी चांदी की होती है और यह 40 सेंटिमीटर ऊंची, 19 सेंटीमीटर चौड़ी और 14 किलो की होती है. पुरुषों को दी जाने वाली ट्रॉफी का नाम ‘कप डे मश्केटियर्स’ कहा जाता है और महिलाओं को दी जाने वाली ट्रॉफी का नाम ‘कप सुजैन लेंगलेन’ कहा जाता है.
फ्रेंच ओपन में होने वाले इवेंट्स
फ्रेंच ओपन में कुल पांच इवेंट्स होते हैं. पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स, महिला सिंगल्स, महिला डबल्स और मिक्स डबल्स इवेंट्स फ्रेंच ओपन में खेले जाते हैं.
नडाल हैं फ्रेंच ओपन के बादशाह
फ्रेंच ओपन में पुरुष सिंगल्स के सबसे सफल खिलाड़ी राफेल नडाल हैं. नडाल ने कुल 13 बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है. नडाल ने 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2020 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है. महिलाओं में अमेरिका की क्रिस एवर्ट ने सात बार यह खिताब अपने नाम किया है.
जोकोविच है डिफेंडिंग चैंपियन
सर्बिया के नोवाक जोकोविच इस बार फ्रेंच ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन हैं. पिछले साल उन्होंने स्टेफानोस सितसिपास को 6–7, 2–6, 6–3, 6–2, 6–4 से हराकर दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया था. वहीं महिलाओं में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा ने अनास्तासिया पावल्युचेनकोवा को 6–1, 2–6, 6–4 को हराकर खिताब जीता था.