Australian Open: नोवाक जोकोविच ने चोट से लड़ते हुए कार्लोस एल्कराज को दी मात, पहला सेट गंवाने के बाद की वापसी, सेमीफाइनल का कटाया टिकट

Australian Open: नोवाक जोकोविच ने चोट से लड़ते हुए कार्लोस एल्कराज को दी मात, पहला सेट गंवाने के बाद की वापसी, सेमीफाइनल का कटाया टिकट
नोवाक जोकोविच

Highlights:

नोवाक जोकोविच 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम-चार में पहुंचे हैं

नोवाक जोकोविच 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके हैं.

नोवाक जोकोविच ने कार्लोस एल्कराज को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में 99वीं जीत दर्ज की.

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गए. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के कार्लोस एल्कराज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से मात दी. 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जोकोविच पूरी तरह से फिट नहीं थे और संभवतया ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे. लेकिन पहला सेट गंवाने के बाद गजब की वापसी की और अगले तीन सेट लगातार जीतते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. वे 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम-चार में पहुंचे हैं. साथ ही यह उनका 50वां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल होगा जहां पर 24 फरवरी को नंबर दो खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव से मुकाबला होना है. 

जोकोविच और एल्कराज के बीच साढ़े तीन घंटे के करीब मैच चला जो रात में एक बजे खत्म हुआ. पहले सेट में 24 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच पूरी तरह से फिट नहीं लगे. उन्होंने मेडिकल ब्रेक भी लिया. यह सेट एल्कराज ने 6-4 से जीता. लेकिन इसके बाद 37 साल के खिलाड़ी ने अपने से 16 साल छोटे स्पेनिश खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया.

दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने टॉमी पॉल को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. जर्मनी के इस खिलाड़ी ने रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज अमेरिका के पॉल के खिलाफ तीन घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले को 7-6, 7-6, 2-6, 6-1 से अपने नाम किया.

महिलाओं मे सबालेंका सेमीफाइनल में पहुंची

 

महिलाओं में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने लगातार तीसरा खिताब जीतने की तरफ कदम बढ़ाए. सबालेंका ने क्वार्टर फाइनल में अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को 2-6, 6-2, 6-3 से हराया. इस तरह से वह मेलबर्न पार्क में लगातार 19 मैच जीत चुकी हैं. 23 जनवरी को सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अपनी अच्छी सहेली और 11वीं वरीयता प्राप्त पाउला बडोसा से होगा.

बडोसा ने तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को 7-5, 6-4 से हराया था. सबालेंका अगर इस बार भी चैंपियन बनती है तो फिर वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल में मार्टिना हिंगिस के बाद खिताबी हैट्रिक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएगी. हिंगिस ने 1997 से 1999 तक यह कारनामा किया था.

ये भी पढ़ें