IPL 2023 से पहले 20-22 साल के भारतीयों ने धूम मचाई, गेंदबाज बने खिलौना
Sports Tak Staff February 26, 2023
आईपीएल 2023 से पहले डीवाई पाटिल टी20 कप में कई खिलाड़ियों ने फॉर्म दर्शाई है. इन्होंने बल्लेबाजी से गर्दा उड़ाया और खूब रन कूटे.
अब जान लीजिए आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों में से किसने डीवाई पाटिल टी20 कप में बैटिंग के जरिए धूम मचाई.
प्रभसिमरन सिंह कैग टीम का हिस्सा रहे. आईपीएल में पंजाब किंग्स में शामिल इस खिलाड़ी ने 4 मैच में 83.3 की औसत और 250 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए.
22 साल के प्रभसिमरन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 29 छक्के और 24 चौके लगाए. उन्होंने 161 का स्कोर भी बनाया जो टूर्नामेंट में सर्वोच्च रहा.
20 साल के यश धुल डीवाई पाटिल ग्रुप बी टीम में रहे. उन्होंने 6 मैच में 41.8 की औसत और 179 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए.
यश धुल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. वे डीवाई पाटिल टी20 कप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
अथर्व ताइडे मुंबई कस्टम्स में रहे और 3 मैच में 70.7 की औसत व 208 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ हैं.
केरल से आने वाले विष्णु विनोद रिलांयस 1 टीम में रहे. उन्होंने 6 मैच में 62 की औसत व 171 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए. वे मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.
जम्मू कश्मीर के अब्दुल समद ने 5 मैच में 46 की औसत और 179 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए. वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे.
इंडियन ऑयल के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने 4 मैच में 180 रन बनाए. उनकी औसत 45 और स्ट्राइक रेट 171 की रही. वे IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम में हैं.