पाकिस्तानी बॉलर का बाढ़ में बहा घर, PSL में 150 की स्पीड और 3 रन पर 5 विकेट लेकर लूटी महफिल

Sports Tak Staff
February 252023

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह ने धूम मचा रखी है. 5 मैच में 12 विकेट लेकर वे सबसे ऊपर हैं. 

एहसानुल्लाह मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हैं. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 12 रन देकर 5 विकेट लेकर धूम मचा दी थी. एक समय 3 रन पर ही 5 शिकार कर लिए थे.

एहसानुल्लाह पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में मौजूद स्वात घाटी से आते हैं. उनकी पैदाइश पहाड़ी इलाके में बसे अरकोट गांव में हुई.

2022 में आई भीषण बाढ़ के दौरान एहसानुल्लाह का घर बह गया था और वे बेघर हो गए थे. दोबारा घर बनाने में उन्हें बड़ी मेहनत लगी.

एहसानुल्लाह को पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने ट्रायल के लिए बुलाया था. फिर तीन टीमों को उनका नाम भेजा गया. मुल्तान ने उन्हें चुना.

2017 में एहसानुल्लाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंडर-16 टूर्नामेंट में उन्होंने 12 विकेट लिए. लेकिन फिर वे सेलेक्शन से दूर हो गए. 

2021 में एहसानुल्लाह को खैबर पख्तूनख्वा ने टीम में शामिल किया. 2022 में मुल्तान ने उन्हें बैक अप तेज गेंदबाज के तौर पर अपने साथ लिया.

एहसानुल्लाह 2022 में पीएसएल खेले थे. तब कराची के खिलाफ एक ओवर फेंका था लेकिन अगले मैच में चोटिल होकर बाहर हो गए. 

एहसानुल्लाह ने नेशनल टी20 कप और पाकिस्तान वनडे कप में सात मैच में 25 विकेट लिए और दूसरे नंबर पर रहे. 

एहसानुल्लाह घरेलू क्रिकेट में 130 की स्पीड से गेंद फेंकते और 140 छू लेते थे. लेकिन पीएसएल 2023 में 150 की स्पीड तक पहुंच रहे हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');