भारत के खिलाफ टेस्ट में इन टीमों ने हासिल किए सबसे बड़े लक्ष्य

June 25, 2025

Credit: Getty

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार मिली. 371 रन का लक्ष्य देने पर भी टीम इंडिया जीत नहीं सकी. उसे पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.

भारत, इंग्लैंड से हारा

Credit: Getty

अब जान लीजिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में कब और किसने सबसे बड़े टारगेट हासिल किए हैं. 

भारत के खिलाफ लक्ष्य का सफल पीछा

Credit: Getty

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़े टारगेट को हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. उसने 2022 में बर्मिंघम में 3 विकेट पर 378 का लक्ष्य हासिल किया था. 

इंग्लैंड आगे

Credit: Getty

इंग्लैंड का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी है. उसने हेडिंग्ले में भारतीय टीम के खिलाफ 371 रन का लक्ष्य पार कर यहां नाम लिखाया है.

इंग्लैंड 2025

Credit: Getty

भारत के खिलाफ तीसरा सर्वोच्च लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया है. उसने 1977 में पर्थ में 339 रन बनाकर यह कमाल किया था. तब 2 विकेट से भारत हारा.

ऑस्ट्रेलिया

Credit: Getty

वेस्ट इंडीज टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में लक्ष्य हासिल करने में चौथे स्थान पर है. उसने 1987 में दिल्ली में 276 रन बनाकर ऐसा किया. तब भारत पांच विकेट से हारा. 

वेस्ट इंडीज

Credit: Getty

साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने में पांचवें नंबर पर है. उसने 2022 में जोहानिसबर्ग में 240 का टारगेट हासिल किया और 7 विकेट से  जीता.

साउथ अफ्रीका

Credit: Getty

न्यूजीलैंड 213 रन का लक्ष्य हासिल कर छठे नंबर पर आता है. उसने 1998 में वेलिंगटन टेस्ट में यह कमाल कियाा. तब टीम इंडिया  4 विकेट से हारी. 

न्यूजीलैंड

Credit: Getty

साउथ अफ्रीका का नाम सातवें पायदान पर भी है. उसने 2022 में केप टाउन में भारत के खिलाफ तीन विकेट गंवाकर 212 रन का टारगेट अपने नाम किया.

साउथ अफ्रीका

Credit: Getty

साउथ अफ्रीका का नाम आठवें पायदान पर भी है. उसने 2007 में केप टाउन में 211 रन का लक्ष्य हासिल किया था. उस टेस्ट में भारत को पांच विकेट से शिकस्त मिली.

साउथ अफ्रीका

Credit: Getty