IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल की 9 टीमों को चेतावनी, बोले- हम नहीं बदलने वाले, पिछले तीन साल से...

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल की 9 टीमों को चेतावनी, बोले- हम नहीं बदलने वाले, पिछले तीन साल से...
शुभमन गिल

Highlights:

गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी करेंगे शुभमन गिल.

गुजरात पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेलेगी अपना पहला मैच.

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. सीजन शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने लीग में हिस्‍सा लेने वाली बाकी की नौ टीमों को चेतावनी दी है. उन्‍होंने बाकी टीमों को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि उनकी टीम इस सीजन में भी वैसा ही खेलेगी, जैसे पिछले तीन सालों से खेलती आ रही है. गुजरात ने साल 2022 में  आईपीएल में डेब्‍यू किया था और अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पंड्या  की कप्‍तानी में खिताब जीता. गुजरात की टीम अपने दूसरे सीजन में भी फाइनल में पहुंची और रनरअप रही. जबकि पिछले सीजन शुभमन गिल की कप्‍तानी में गुजरात 8वें स्‍थान पर रही थी. 

आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात 25 मार्च  को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज  करेगी. इस मैच से ठीक पहले गिल काफी आत्‍मविश्‍वास में नजर आए. उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा-

हमने सबसे अधिक निरंतर क्रिकेट खेला है और जीत खुद ही सब कुछ बयां करती हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें कुछ भी बदलने की जरूरत है और हम पिछले 3 सालों से जिस तरह से खेल रहे हैं, उसी तरह से खेलना जारी रखेंगे.

उन्होंने आगे कहा- 

अगर आप पिछले 3 सालों का हमारा रिकॉर्ड देखें तो हमारी जीत का प्रतिशत सबसे ज्‍यादा रहा है. अगर हम इसे जारी रख पाए तो यह हमारे लिए एक और बेहतरीन सीजन होगा.


आईपीएल 2024 में पावरप्ले के दौरान टीम के कम रन रेट और इस साल की प्‍लानिंग के बारे में पूछे जाने पर गिल ने कहा- 

हमारी योजना हमेशा पावरप्ले के दौरान ज्‍यादा रन बनाने की होती है. पिछले साल हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, चाहे पावरप्ले में हो या उसके बाद. हम उतना अच्छा नहीं खेल पाए और हम उतने मैच नहीं जीत पाए, जितनी हमें उम्मीद थी. बतौर बल्लेबाज मेरी जिम्मेदारी पावरप्ले के दौरान टीम को रन बनाने में मदद करना है.हम उन चीजों को बेहतर करने की कोशिश करेंगे जो हम पिछले साल नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें
Hardik vs Rohit: हार्दिक पंड्या-रोहित शर्मा के बीच दबदबे की तकरार में बिखर गई मुंबई इंडियंस, आईपीएल में दिखे गुस्से और तनातनी के चौंकाने वाले रंग