आईपीएल 2024 ऐसा सीजन रहा जिसमें किसी टीम के कप्तान को घर में ही फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. नतीजा टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा और वह अंक तालिका में सबसे नीचे रही. बात हो रही है हार्दिक पंड्या व पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस की. दोनों के लिए ही पिछला सीजन किसी बुरे सपने की तरह था. हार्दिक गुजरात टाइटंस छोड़कर अपनी पुरानी टीम में लौट आए और यहां कप्तान भी बन गए. लेकिन यह बात प्रशंसकों को रास नहीं आई. हार्दिक को न केवल मुंबई बल्कि बाहर खेले गए मैचों में भी दर्शकों ने बुरी तरह से चिढ़ाया. उनके खिलाफ बूइंग की. मुंबई की टीम सितारों से सजी होने के बाद भी बिखरी हुई सी दिखी और 14 में से चार मैच ही जीत सकी. अंक तालिका में सबसे नीचे रही.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या को रिलीज कर दिया था. उसने रोहित, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और काइरन पोलार्ड को रिटेन किया था. इसका फायदा नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने उठाया और उसने हार्दिक पंड्या को ले लिया. फिर कप्तान बना दिया. हार्दिक ने इस भरोसे की कीमत गुजरात को पहली बार में ही चैंपियन बनाकर चुका दी. इसके बाद अगले सीजन में फिर से टीम फाइनल गई लेकिन हार मिली. इसके बाद हार्दिक ने गुजरात से अलग होने का फैसला किया. वे आईपीएल 2024 ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई से जुड़ गए. कुछ समय बाद उन्हें कप्तान बना दिया गया. टीम को पांच बार विजेता बनाने वाले रोहित को हटा दिया गया. यह फैसला चौंकाने वाला था क्योंकि वे भारत की टी20 टीम के कप्तान थे लेकिन आईपीएल में उनकी टीम ने उनसे ऐसी जिम्मेदारी छीन ली.
हार्दिक पंड्या को फैंस ने जमकर किया तंग
फैंस को मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट का फैसला पसंद नहीं आया. उन्हें लगा कि हार्दिक को कप्तान बनाकर रोहित का अपमान किया गया है. ऐसे में फैंस हार्दिक के खिलाफ हो गए. जब टीम अपना पहला मैच खेलने उतरी और टॉस का समय हुआ तो पूरा वानखेडे स्टेडियम बूइंग कर रहा था. सब हार्दिक का विरोध कर रहे थे. वहीं जब रोहित मैदान में उतरते और दिखते तब दर्शक उनके पक्ष में नारेबाजी करते. इसके बाद जब मुंबई जहां भी खेलने जाती ऐसा ही होता. हार्दिक इस दौरान चेहरे पर फीकी मुस्कान ओढ़े रहते हैं. हालांकि जब फैंस का यह सिलसिला जारी रहा तब कुछ लोगों का समर्थन भी उन्हें मिला. विराट कोहली, संजय मांजरेकर जैसे नामों ने फैंस को शांत होने की अपील की. हालांकि खास असर नहीं पड़ा.
मुंबई कैंप में बिखराव और रोहित की बातें लीक
आईपीएल में जब मुंबई जूझ रही थी और मैच दर मैच हार रही थी तब खबरें आई कि टीम में सब कुछ सही नहीं है. हार्दिक को सभी खिलाड़ियों का समर्थन नहीं है. टीम धड़ों में बंटी हुई है. हार्दिक भरोसे में लेकर फैसले नहीं करते हैं. खिलाड़ी रोहित के प्रति सहानुभूति रखते हैं. रोहित के कुछ ऑडियो-वीडियो भी सामने आए जिनमें वह टीम के बिखरने और बिगड़ने की बातें करते सुनाई दिए. हालांकि जब आईपीएल सिमट गया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 आया तो हार्दिक ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया को विजेता बनने अहम भूमिका निभाई. अब एक साल बाद हार्दिक फिर से मुंबई इंडियंस के कप्तान बनकर उतरेंगे तो माहौल पूरी तरह से अलग होगा.