भारतीय स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग हो गए हैं. दोनों का गुरुवार को आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोनों मजिस्ट्रेट के सामने उपस्थित हुए थे. वकील ने कहा कि दोनों का तलाक हो गया है. शादी टूट गई है. चहल गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में सबसे पहले पहुंचे. उनके बाद उन्होंने धनश्री वर्मा का इंतजार किया. करीब एक घंटे बाद धनश्री कोर्ट पहुंचींं. इसके बाद दोनों मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए और उन्हें तलाक दे दिया गया. कोर्ट से बाहर आने के बाद वकील ने कहा
तलाक हो चुका है. शादी टूट चुकी है.
दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीते दिन दोनों छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को समाप्त कर दिया था और साथ ही बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को 20 मार्च तक तलाक की कार्रवाई को लेकर फैसला सुनाने का आदेश दिया था, क्योंकि चहल के वकील ने सूचना दी थी कि 21 मार्च से चहल आईपीएल में बिजी हो जाएंगे, ऐसे में उसके बाद शायद वह उपलब्ध न हो पाएं.
फैमिली कोर्ट के फैसले को चुनौती
चहल और धनश्री दोनों ने वकीलों के हाईकोर्ट में कूलिंग ऑफ पीरियड खत्म करने कीअपील की थी, क्योंकि फैमिली कोर्ट ने 20 फरवरी को सुनवाई के दौरान इसे खत्म करने से इनकार कर दिया था. इसी फैसले को दोनों ने चुनौती दी थी. हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13बी के अनुसार तलाक के मामलों में छह महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड जरूरी होता है. इसके जरिए कपल को रिश्ता बचाने की संभावनाएं तलाशने का मौका दिया जाता है.
बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस माधव जमादार ने सुनवाई के दौरान माना कि चहल और धनश्री दोनों करीब ढाई साल से अलग-अलग रह रहे थे. ऐसे में कूलिंग ऑफ पीरियड की जरूरत नहीं है. साथ ही दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के दौरान गुजारे-भत्ते की जो रकम तय हुई है उसका पालन किया गया है. चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने हैं. जिसमें से उन्होंने 2.37 करोड़ रुपये दे दिए थे.