चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, बीसीसीआई ने चैंपियन टीम के लिए इतने करोड़ की इनामी राशि का किया ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, बीसीसीआई ने चैंपियन टीम के लिए इतने करोड़ की इनामी राशि का किया ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी

Highlights:

टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

बीसीसीआई ने 58 करोड़़ की इनामी राशि का किया ऐलान.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम इंडिया पर बीसीसीआई ने पैसों की बारिश कर दी थी. रोहित शर्मा की अगुआई में चैंपियन बनने वाली टीम के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार को 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. बोर्ड ने खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और सेलेक्‍शन कमिटी के सदस्यों के लिए इनामी राशि का ऐलान किया.


रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही.टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर छह विकेट की बड़ी जीत के साथ की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत हासिल की. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में 44 रन की जीत के साथ अपनी लय जारी रखी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया. इसके बाद 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल में न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

दो आईसीसी खिताब जीतना खास

बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी ने कहा कि  लगातार दो ICC खिताब जीतना खास है और यह इनाम ग्‍लोबल स्‍टेज पर टीम इंडिया के डेडिकेशन और सर्वश्रेष्ठता को बताता है. उन्होंने कहा कि यह इनामी राशि पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत को दिखाता है.  बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का कहना है कि कड़ी मेहनत की वजह से ही वर्ल्‍ड क्रिकेट पर भारत का दबदबा है. उन्‍होंने कहा- 

बीसीसीआई को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को यह सम्मान देकर गर्व महसूस हो रहा है. वर्ल्‍ड क्रिकेट में उनका दबदबा सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है. इस जीत ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भारत की टॉप  रैंकिंग को सही साबित किया है और हमें यकीन है कि टीम आने वाले सालों में भी बेहतर प्रदर्शन करती रहेगी. खिलाड़ियों के दिखाए गए समर्पण और कमिटमेंट्स ने एक नया मानदंड स्थापित किया है और हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट ग्‍लोबल स्‍टेज पर अपना स्तर ऊंचा उठाता रहेगा. 

ये भी पढ़ें-

Big Breaking: रियान पराग बने राजस्‍थान रॉयल्‍स के नए कप्‍तान! संजू सैमसन को लेकर आई बड़ी खबर