रियान पराग बने राजस्‍थान रॉयल्‍स के नए कप्‍तान! संजू सैमसन को लेकर आई बड़ी खबर

रियान पराग बने राजस्‍थान रॉयल्‍स के नए कप्‍तान! संजू सैमसन को लेकर आई बड़ी खबर
रियान पराग

Highlights:

रियान पराग राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्‍तानी करेंगे.

संजू सैमसन बतौर बल्‍लेबाज खेलेंगे

रियान पराग राजस्‍थान रॉयल्‍स के नए कप्‍तान बन गए है. वह आईपीएल 2025 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के शुरुआती तीन मैचों में टीम की कप्‍तानी करेंगे. राजस्‍थान रॉयल्‍स ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. युवा ऑलराउंडर पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्‍थान के पहले मैच में जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके बाद 26 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मुकाबले में टीम की कमान संभालेंगे.

दरअसल राजस्‍थान रॉयल्‍स के नियमित कप्‍तान संजू सैमसन को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने अभी तक विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में वह सिर्फ सिर्फ बल्‍ले से ही अपना योगदान देंगेे. वह शुरुआती तीन मैचों में बतौर बल्‍लेबाज ही खेलेंगे.इसी वजह से फ्रेंचाइज ने पराग को टीम की  जिम्‍मेदारी सौंपी दी है. पराग आईपीएल के सबसे युवा कप्तान बनने के लिए तैयार है. पहले शुभमन गिल सबसे युवा कप्‍तान थे. गिल 25 साल 188 दिन के है. जबकि पराग 23 साल 103 दिन के हैं.

सैमसन पूरी तरह से फिट होने के बाद कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे. रियान पराग साल 2019 से राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा है. उनके पास घरेलू क्रिकेट में असम की कप्‍तानी का भी अनुभव है. 23 साल के पराग राजथान रॉयल्‍स के लिए कुल 70 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1173 रन है. वहीं चार विकेट है.

आर्चर की बाउंसर से चोटिल हो गए थे सैमसन

सैमसन उंगली की सर्जरी के बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पर थे. रिहैब के बाद वह बीते दिनों राजस्‍थान रॉयल्‍स से जुड़े. सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में पांचवें टी20 मैच के दौरान बैटिंग करते हुए जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने से चोटिल हो गए थे. पिछले महीने ही उनकी उंगली की सर्जरी हुई थी. राजस्‍थान रॉयल्‍स के शुरुआती तीन मैचों में सैमसन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. ऐसे में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें-

टीम इंडिया का कप्‍तान बनने के सवाल पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- मैं कोशिश कर रहा हूं कि...