टीम इंडिया का कप्‍तान बनने के सवाल पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- मैं कोशिश कर रहा हूं कि...

टीम इंडिया का कप्‍तान बनने के सवाल पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- मैं कोशिश कर रहा हूं कि...
शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल ने कहा कि वे डिफरेंट क्‍वालिटी वालों कप्‍तानों के अंदर खेले.

टीम इंडिया से ज्‍यादा गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी करने का अनुभव.

टीम इंडिया की कप्‍तानी के सवाल को टाला.

हित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. हालांकि बीते दिनों चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्‍होंने संन्‍यास की अफवाहों को खारिज कर दिया था. उन्‍होंने कहा था कि वह संन्‍यास नहीं ले रहे हैं. उन्‍होंने संन्यास की अफवाहों को भले ही खारिज कर दिया, मगर उनके 2027 वर्ल्‍ड कप खेलने पर अभी भी संशय है. ऐसे में आने वाले समय में भारतीय टीम में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है. रोहित के जाने के बाद भारतीय टीम का अगला कप्‍तान कौन होगा, इसे लेकर  भी चर्चाएं शुरू हो गई है.

भारतीय टीम की कप्‍तानी को लेकर जब शुभमन गिल से सवाल पूछा गया तो वह इस सवाल से बचते हुए नजर आए. आईपीएल 2025 के आगाज से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में गिल से भारतीय टीम की कप्‍तानी की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछा गया, जिसे गुजरात टाइटंस के कप्‍तान ने टाल दिया. विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्‍तानी में खेलने के अपने अनुभव और 2027 वर्ल्‍ड कप से पहले बदलाव की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया में खुद को किस तरह से देखते हैं, इस पर गिल ने कहा- 

 

मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने का भारतीय क्रिकेट टीम से ज्‍यादा अनुभव है और आशीष पाजी (आशीष नेहरा) और विक्रम (सोलंकी) पाजी से मुझे जो अनुभव मिला है, वह मेरे लिए काफी कीमती है. मैं डिफरेंट क्‍वालिटी वाले कप्‍तानों के नेतृत्‍व में खेला और यही आप आगे ले जाना चाहते हैं और  मैं यही कोशिश कर रहा हूं कि इसे आगे ले जाऊं.

साल 2022 में आईपीएल में डेब्‍यू करने वाली गुजरात टाइटंस इस सीजन अपने अभियान का आगाज 25 मार्च को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ करेगी. गुजरात की टीम अपने डेब्‍यू सीजन में खिताब जीतने में सफल रही थी. इसके अगले सीजन टीम रनरअप रही थी. जबकि आईपीएल 2024 में टीम 8वें स्‍थान पर रही थी.

ये भी पढ़ें

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल की 9 टीमों को चेतावनी, बोले- हम नहीं बदलने वाले, पिछले तीन साल से...