WPL Final, DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता WPL का खिताब, दिल्ली को चटाई 8 रन से धूल, हरमनप्रीत की कप्तानी चमकी तो तीसरी बार लैनिंग ने गंवाया फाइनल
मुंबई इंडियंस ने दूसरा बार wpl का खिताब जीत लिया है. फाइनल में हरमनप्रीत कौर की टीम ने दिल्ली को 8 रन से हरा दिया. दिल्ली की टीम ने लगातार तीसरा wpl फाइनल गंवाया है.