WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी को अंपायर से बहस पड़ी भारी, टीम को जिताने के बाद मिली सजा

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी को अंपायर से बहस पड़ी भारी, टीम को जिताने के बाद मिली सजा
लिजेल ली पर 10 प्रतिशत का जुर्माना लगा है. (PC: Getty)

Story Highlights:

लिजेल ली ने मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ 46 रन बनाए.

लिजेल ली पर 10 प्रतिशत का जुर्माना लगा है.

दिल्ली कैपिटल्स की विकेटकीपर लिजेल ली को अंपायर से बहस भारी पड़ गई. टीम की जीत के बाद उन्हें सजा मिली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान वीमेंस प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए बुधवार को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया.  WPL ने अपने बयान में कहा कि ली ने आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण के अनादर को लेकर है. इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है. 

दिल्ली की शानदार जीत



मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया. पहले बैटिंग करते हुए हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 154 रन बनाए थे. जिसके बाद दिल्ली ने 155 रन का लक्ष्य 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दिल्ली की कप्तान जेमिमा रॉड्रिग्स प्लेयर ऑफ द मैच रही. उन्होंने  37 गेंदों में नॉटआउट 51 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. ली ने 28 गेंदों में 46 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा ओपनर शेफाली वर्मा ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए. 

RCB-RR के लिए काउंटडाउन शुरू, घरेलू मैदान को लेकर जल्द करना होगा फैसला