WPL 2026: नेट सिवर-ब्रंट ने लगाया वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास का पहला शतक, 82 मैच और तीन सीजन बाद हुआ ऐसा कमाल

WPL 2026: नेट सिवर-ब्रंट ने लगाया वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास का पहला शतक, 82 मैच और तीन सीजन बाद हुआ ऐसा कमाल
नेट सिवर ब्रंट ने डब्ल्यूपीएल इतिहास का पहला शतक लगाया. (Photo: Getty)

Story Highlights:

नेट सिवर ब्रंट से पहले दो बल्लेबाज डब्ल्यूपीएल में 99 रन पर रह गई थीं.

नेट सिवर ब्रंट के नाम डब्ल्यूपीएल में सर्वाधिक शतक भी हैं.

मुंबई इंडियंस की नेट सिवर ब्रंट ने वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) इतिहास का पहला शतक लगाया. उन्होंने 26 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में यह कमाल किया. नेट सिवर ने पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया. इंग्लिश खिलाड़ी ने 57 गेंद में 16 चौकों व एक छक्के से नाबाद 100 रन की पारी खेली. यह टी20 क्रिकेट में भी उनका पहला सैकड़ा रहा. इस पारी से पहले तक नेट सिवर के नाम महिला टी20 में बिना शतक के सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड था. आरसीबी के खिलाफ 26 जनवरी के मैच से पहले उन्होंने 348 टी20 पारियों में 57 अर्धशतकों से 8883 रन बनाए थे.

नेट सिवर ने शतकीय पारी के बाद कहा कि कुछ खिलाड़ियों को शतक के पास आउट होते देखा था और नहीं चाहती थी कि ऐसा हो. लेकिन साथ में यह भी चाहत थी कि ज्यादा से ज्यादा रन टीम के लिए बनाए जाए. उम्मीद है कि आगे भी शतक बनेंगे.

डब्ल्यूपीएल में ये बल्लेबाज शतक के करीब जाकर हुईं आउट

 

डब्ल्यूपीएल में तीन सीजन और 82 मैच के बाद कोई बल्लेबाज शतक लगा सकी है. इस लीग में इससे पहले 99 रन किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर था. 2023 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए सॉफी डिवाइन और 2025 में यूपी वॉरियर्ज की तरफ से खेलते हुए जॉर्जिया वॉल ने 99 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की खिलाड़ी 99 पर आउट हो गई थी जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने नाबाद पारी खेली थी.

इनके अलावा एलिसा हीली नाबाद 96, बेथ मूनी नाबाद 96 और स्मृति मांधना 96 ऐसी बल्लेबाज रहीं जो शतक के करीब पहुंची थी. तीन बल्लेबाजों ने 91 से 95 के बीच स्कोर बनाया. इनमें हरमनप्रीत कौर (95), सॉफी डिवाइन (95) और मेग लैनिंग (92) शामिल रही. दिलचस्प बात है कि डब्ल्यूपीएल में टॉप पांच व्यक्तिगत स्कोर विदेशी बल्लेबाजों के रहे हैं.