दिल्ली कैपिटल्स की वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में मुश्किलें बढ़ रही हैं. खराब खेल से जूझ रही टीम की दो खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दिल्ली ने 23 जनवरी को बताया कि दीया यादव और ममता मदिवाला डब्ल्यूपीएल 2026 में आगे नहीं खेल पाएंगी. दोनों चोटों की वजह से बाहर हुईं. दिल्ली ने इनकी जगह प्रगति सिंह और इदला सृजना को चुना है.
डब्ल्यूपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, दीया यादव और ममता मदिवाला चोटों की वजह से सीजन से बाहर हो गईं. प्रगति सिंह और इदला सृजना दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुईं. इन्हें 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर जोड़ा गया है. प्रगति ऑलराउंडर हैं और वह पंजाब, इंडिया बी अंडर 19 और इंडिया ई टीमों की तरफ से खेल चुकी हैं. सृजना दिल्ली के साथ नेट बॉलर के रूप में थी और अब वह मुख्य टीम में शामिल हो गई.
दीया ने मुंबई के सामने डेब्यू कर रचा था इतिहास
दीया ने पिछले दिनों मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से डब्ल्यूपीएल में डेब्यू किया था. वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में खेली थी. हालांकि उन्हें बैटिंग और बॉलिंग नहीं मिली थी. इसके जरिए वह इस लीग में खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी थी. वहीं ममता का डब्ल्यूपीएल डेब्यू नहीं हुआ था.
दिल्ली अभी पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर
दिल्ली ने पिछले तीन सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन इस बार उसकी हालत खराब है. टीम पांच मैच खेल चुकी है और इनमें से दो में जीत मिली. वह अंक तालिका में पांच टीमों में चौथे नंबर पर है. उसके पास प्लेऑफ में जाने के लिए अभी तीन मैच बचे हैं. इन्हें जीतने पर उसके लिए आगे की संभावनाएं रहेंगी.

