WPL 2026: यूपी वॉरियर्ज की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा धक्का, तूफानी बल्लेबाज डब्ल्यूपीएल से बाहर

WPL 2026: यूपी वॉरियर्ज की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा धक्का, तूफानी बल्लेबाज डब्ल्यूपीएल से बाहर
फीबी लिचफील्ड ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज हैं. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

फीबी लिचफील्ड WPL 2026 में 6 मैच के बाद यूपी वॉरियर्ज की सर्वोच्च रन स्कोरर रही.

फीबी लिचफील्ड क्वाड इंजरी के चलते डब्ल्यूपीएल 2026 से बाहर हुईं.

यूपी वॉरियर्ज की डब्ल्यूपीएल 2026 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है. विस्फोटक बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड टूर्नामेंट से बाहर हो गई.  वह चोट की वजह से आगे नहीं खेल पाएगी. यूपी ने उनकी भरपाई इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जॉन्स को शामिल किया गया. यूपी वॉरियर्ज ने यह जानकारी दी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया कि लिचफील्ड को क्वाड (जांघ की मांसपेशियां) इंजरी है. वह भारत से घर लौट चुकी हैं. भारतीय टीम के साथ फरवरी में होने वाली सीरीज से पहले वह रिहैब में रहेंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मल्टी फॉर्मेट सीरीज 15 फरवरी से शुरू होगी. लिचफील्ड ने डब्ल्यूपीएल 2026 में यूपी के पहले छह मैच खेले थे. उन्होंने इस दौरान 40.50 की औसत और 154.77 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए. वह अभी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने में तीसरे स्थान पर है.

कौन हैं एमी जॉन्स जिन्होंने ली लिचफील्ड की जगह

 

एमी जॉन्स पहली बार डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनी है. वह नवंबर में हुए ऑक्शन में अनसॉल्ड रही थी. उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. जॉन्स इंग्लिश टीम की अहम खिलाड़ी रही है. उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के 125 टी20 और 111 वनडे मुकाबले खेले. वह वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL) और दी हंड्रेड में खेल चुकी हैं. WBBL के पिछले सीजन में उन्होंने मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए 11 मैच में 125.80 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए थे. उनके इस प्रदर्शन से टीम नॉकआउट तक जाने में सफल रही थी. 

यूपी वॉरियर्ज का प्लेऑफ स्पॉट मुश्किल में

 

यूपी अभी डब्ल्यूपीएल 2026 अंक तालिका में सबसे नीचे है. छह में से दो ही मुकाबले उसने जीते और चार अंक उसके पास है. हालांकि मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम के पास प्लेऑफ में जाने का मौका है. उसे अभी दो मैच खेलने हैं और इन्हें जीतने पर यह टीम आगे जा सकती है. यूपी का अगला मैच 29 जनवरी को आरसीबी के साथ है.