गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेले गए 14वें मैच में गुजरात की टीम ने जीत हासिल कर ली. गुजरात ने यूपी को 45 रन से हरा दिया. गुजरात ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 153 रन ठोके. इसके जवाब में यूपी की पूरी टीम 17.3 ओवरों में ढेर हो गई. गुजरात की ओर से सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिए.
पारी के शुरू में वे रन आउट होने से बाल-बाल बचीं. बाद में 35 रन पर उनका कैच भी नो-बॉल पर छूट गया. सोफी ने इन दोनों मौकों का पूरा फायदा उठाया. आखिरी ओवर में उन्होंने शिखा पांडे की गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया.
टीम की शुरुआत अच्छी, लेकिन अंत में रुकी
गुजरात ने शुरुआत में तेज रन बनाए. पावरप्ले (पहले 6 ओवर) में लगभग 9 रन प्रति ओवर की रफ्तार से स्कोर आगे बढ़ा. लेकिन यूपी वॉरियर्ज की गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी वापसी की. टीम अंत में उम्मीद से करीब 20 रन पीछे रह गई.
यूपी वॉरियर्ज की शानदार गेंदबाजी
क्रांति गौड़ ने नई गेंद से कमाल किया. उन्होंने सटीक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए. इसमें डैनी वायट-हॉज (14 रन) का विकेट भी शामिल था. सोफी एकलेस्टन ने भी शुरुआती ओवरों में रन रोकने का अच्छा काम किया. उनके पहले ओवर में सिर्फ 3 रन बने. कप्तान मेग लैनिंग ने स्पिन गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया. दीप्ति शर्मा, एकलेस्टन, क्लो ट्रायन और आशा शोभना ने बीच के ओवरों में रन बनाना बहुत मुश्किल कर दिया.
गुजरात की ओर से रेणुका सिंह ने 2, सोफी डिवाइन ने 2 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिए.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में दो अहम बदलाव

