WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने आखिरी गेंद पर जीता रोमांचक मैच, दिल्ली नहीं बना पाई 4 रन, 3 रन से डिवाइन ने जीती बाजी

WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने आखिरी गेंद पर जीता रोमांचक मैच, दिल्ली नहीं बना पाई 4 रन, 3 रन से डिवाइन ने जीती बाजी
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती गुजरात की टीम (photo: social media)

Story Highlights:

गुजरात ने जीत हासिल कर ली

गुजरात ने दिल्ली को 3 रन से हरा दिया

गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 3 रन से बाजी मार ली. गुजरात ने पहले बैटिंग किया और 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा कुल 174 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 171 रन बनाए और आखिरी गेंद पर 3 रन से टीम मुकाबला हार गई. गुजरात की ओर से जीत में सबसे अहम योगदान विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी का रहा जिन्होंने 58 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में सोफी डिवाइन ने 4 विकेट लेकर मैच अपने पाले में कर लिया.

गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से श्री चरणी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

दिल्ली की बैटिंग रही फ्लॉप

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर शेफाली वर्मा और लीजेल ली सिर्फ 14 और 11 रन बनाकर गायकवाड़ और डिवाइन का शिकार हो गईं. लॉरा वूलवॉर्ट ने इसके बाद 23 गेंदों पर 24 रन ठोके लेकिन गायकवाड़ ने उन्हें भी चलता किया. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स से टीम को उम्मीद थी लेकिन सोफी डिवाइन ने 16 रन पर उन्हें आउट कर दिया. मारिजान काप ने 0 और छीनेल हेनरी ने 9 रन बनाए. अंत में निकी प्रसाद ने पूरी कोशिश की और मैच खत्म करने का सोचा. निकी ने 47 रन बनाए. वहीं स्नेह राणा ने 29 रन ठोके. अंत में टीम को 1 गेंदों पर 4 रन बनाने थे लेकिन डिवाइन निकी को आउट कर मैच पलट दिया और गुजरात की झोली में जीत डाल दी. 

IND vs ZIM: विहान के शतक और आयुष की गजब बॉलिंग से भारत की लगातार चौथी जीत