रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वीमेंस प्रीमियर लीग टी20 मैच में गुरुवार को यहां यूपी वॉरियर्ज को आठ विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस हार के साथ ही यूपी वॉरियर्ज की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई.यूपी वॉरियर्ज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 143 रन बनाए. आरसीबी ने 13.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा.
ध्रुव जुरेल का कमाल, विदर्भ के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, लेकिन ऐसा करने से चूके
मांधना- हैरिस ने दिलाई जीत
आरसीबी की ओर से ओपनिंग के लिए उतरी ग्रेस हैरिस ने 37 गेंदों पर 75 रन. वहीं स्मृति मांधना ने 27 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. इसके अलावा जॉर्जिया वॉल ने 16 रन बनाए. लेकिन तब तक टीम ने जीत हासिल कर ली. आरसीबी ने 13.1 ओवरों में 2 विकेट गंवा 147 रन बनाए.
ओपनर्स को छोड़ यूपी के बाकी बैटर्स ने टेके घुटने
प्ले ऑफ में जगह के लिए करो या मरो जैसे मुकाबले में वॉरियर्ज ने सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे को बाहर कर दीप्ति शर्मा को मेग लैनिंग के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा. यह फैसला शुरुआत में काफी सफल रहा. भारतीय हरफनमौला दीप्ति ने 43 गेंदों में 55 रन (छह चौके, एक छक्का) की शानदार पारी खेली. दीप्ति और लैनिंग (41) ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर मौजूदा सीजन में टीम को सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई. इससे टीम को तेज शुरुआत मिली, लेकिन क्लर्क ने बीच के ओवरों में 22 रन पर चार विकेट और ग्रेस हैरिस (तीन ओवर में 22 रन पर दो विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रनगति पर ब्रेक लगा दिया.
आठ ओवर में बिना विकेट के 74 रन बनाने वाली यूपी वॉरियर्ज की टीम 13.2 ओवर में 103 तक पहुंचने में चार विकेट गंवा दिए. दीप्ति ने एक छोर संभाले रखा लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे और रन रेट भी धीमा हो गया शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले तीन ओवर में सिर्फ 12 रन बनाए, लेकिन श्रेयांका पाटिल के ओवर में गियर बदल दिया. दीप्ति ने इसके बाद लॉरेन बेल को निशाना बनाया, वहीं लैनिंग ने सायली सतघरे के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा. सातवें ओवर में रेड्डी के खिलाफ 18 रन बने, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तीन बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा.

