रियान पराग आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती तीन मैचों में टीम की कमान संभालेंगे. उन्हें शुरुआती तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है. गुरुवार को फ्रेंचाइज ने इसका ऐलान किया. दरअसल टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन शुरुआती तीन मैचों में बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे. सैमसन को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने अभी तक विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में वह सिर्फ सिर्फ बल्ले से ही अपना योगदान देंगे.
अब टीम के कप्तान बनने के बाद रियाग पराग का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा कि शुरुआती तीन मैचों के लिए बड़ी जिम्मेदारी.संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के लिए इस चुनौती को लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स को टैग करते हुए लिखा-
पहले कुछ मैचों में लीडर के तौर पर बड़ी भूमिका निभानी होगी. @imsanjusamson और @rajasthanroyals के लिए इस चुनौती के लिए तैयार.
विकेटकीपिंग के लिए नहीं मिली मंजूरी
दरअसल सैमसन को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने अभी तक विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी नहीं दी है. वह पूरी तरह से फिट होने के बाद कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में पांचवें टी20 मैच के दौरान बैटिंग करते हुए जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने से चोटिल हो गए थे. पिछले महीने ही उनकी उंगली की सर्जरी हुई थी. वहीं पराग आईपीएल के सबसे युवा कप्तान बनने के लिए तैयार है. पहले शुभमन गिल सबसे युवा कप्तान थे. गिल 25 साल 188 दिन के है. जबकि पराग 23 साल 103 दिन के हैं.
राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 26 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घर में टकराएगी. पराग 2019 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है. उनके पास घरेलू क्रिकेट में असम की कप्तानी का भी अनुभव है. 23 साल के पराग राजथान रॉयल्स के लिए कुल 70 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1173 रन है. वहीं चार विकेट है.
Big Breaking: रियान पराग बने राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान! संजू सैमसन को लेकर आई बड़ी खबर