आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई का सबसे बड़ा फैसला, अब गेंदबाज थूक लगाकर चमका पाएंगे गेंद , बोर्ड ने हटाया बैन

आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई का सबसे बड़ा फैसला, अब गेंदबाज थूक लगाकर चमका पाएंगे गेंद , बोर्ड ने हटाया बैन
मोहम्‍मद शमी

Highlights:

कोरोना में गेंदबाजों के गेंद पर थूक लगाने पर बैन लगा दिया गया था.

आईपीएल 2025 से ठीक पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने गेंद पर थूक (सलाइवा) का इस्‍तेमाल करने पर लगे बैन को आईपीएल से हटा दिया है. बोर्ड ने 20 मार्च को सभी 10 आईपीएल टीमों के कप्‍तानों की मीटिंग बुलाई थी, जिसमें गेंद पर सलाइवा के इस्‍तेमाल पर लगी पाबंदी पर चर्चा की, जिसमें ज्‍यादा कप्‍तानों ने अपनी सहमति जताई. कप्‍तानों की सहमति के बाद बोर्ड ने सलाइवा के इस्‍तेमाल पर लगा बैन हटा दिया है. 

अब गेंदबाज थूक का इस्‍तेमाल करके गेंद को चमका पाएंगे. दरअसल गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए पसीने और थूक का इस्‍मेमाल करते हैं, मगर कोरोना के दौरान आईसीसी ने गेंद पर थूक के इस्‍तेमाल को बैन कर दिया था.बीसीसीआई ने भी आईपीएल में इस नियम को लागू किया था, जिसे अब हटा दिया गया है.

सलाइवा के इस्‍तेमाल से बैन हटाने की मांग


कोरोना खत्‍म होने के बाद भी इस पर बैन जारी रखा गया. पिछले काफी समय से इस पर लगी पाबंदी को हटाए जाने की मांग हो रही थी. भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर भी इस बैन को हटाने  की बात की चुके हैं. मोहम्‍मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान गेंद पर थूक के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटाने की मांग की थी. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय स्‍टार गेंदबाज ने कहा था- 

हम रिवर्स स्विंग की कोशिश कर रहे थे,मगर गेंद पर सलाइवा लगाने की अनुमति नहीं है. हम अपील कर रहे थे कि सलाइवा लगाने दो ताकि हम रिवर्स स्विंग को फिर से खेल में ला सकें जिससे कि मामला मजेदार हो.

इसके बाद शमी के सपोर्ट में न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज गेंदबाज टिम साउदी और साउथ अफ्रीका के फिलेंडर भी उतरे. उनका भी मानना है कि रिवर्स स्विंग की कमी खल रही है. साउदी का कहना है कि एक गेंदबाज के रूप में फायदा मिलना चाहिए. वहीं फिलेंडर का कहना है कि सलाइवा की अनुमति मिलने पर रिवर्स स्विंग देखने को मिलेगी. 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा हुए अलग, वकील ने दोनों का तलाक किया कंफर्म, कहा- शादी टूट गई है