Kila Raipur games: बुजुर्गों की दौड़ से लेकर कान से 92 किलो वजन उठाने और चाटी रेस तक, किला रायपुर खेलों में खिलाड़ियों ने समां बांधा
किला रायपुर खेल 2025 के तीसरे दिन कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी, रस्साकशी, हाई जंप और बुजुर्गों की दौड़ जैसे इवेंट आयोजित हुए. दिन में खेलों के बाद शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिले जिनमें पंजाब की धरती और वहां की संस्कृति के रंग दिखाई दिए.